खेल रामनगर

अंतरराज्यीय फुटबॉल प्रतियोगिता के चौथे दिन जावी फुटबाल एकेडमी रामनगर ने आईआईटी रुड़की की टीम को 6-2 से किया पराजित।

Spread the love

अंतरराज्यीय फुटबॉल प्रतियोगिता के चौथे दिन जावी फुटबाल एकेडमी रामनगर ने आईआईटी रुड़की की टीम को 6-2 से पराजित

 

रोशनी पांडे प्रधान संपादक

रामनगर ने रुड़की को 6-2 से पराजित किया
दिनेशपुर। नगर खेल समिति और पवित्र यंग क्लब की ओर से आयोजित गुरुपद विश्वास मेमोरियल अंतरराज्यीय फुटबॉल प्रतियोगिता के चौथे दिन जावी फुटबाल एकेडमी रामनगर ने आईआईटी रुड़की की टीम को 6-2 से पराजित कर दूर्नामेंट के अगले दौर मे प्रवेश किया। इससे पहले किड्स पैराडाइज पब्लिक स्कूल के प्रबंधक सतिंदर सिंह मान ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके मैच का शुभारंभ किया। मध्यांतर के बाद पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडेय ने मैदान में पहुंचकर अंतिम क्षणों तक मैच का आनंद लिया और खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया। रामनगर के नानू मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए। शहीद खुदीराम बोस स्टेडियम में चल रही प्रतियोगिता के चौथे मैच में दोनों टीमों ने शुरुआती दौर से ही शानदार प्रदर्शन किया। मध्यांतर से पहले रुड़की की ओर से 15 वें मिनट ने वंश और 20 वें मिनट मे विक्की ने गोल दागकर टीम को 2-0 की बढ़त दिला दी। तत्पश्चात रामनगर की टीम ने जवाबी हमला करते हुए लगातार दो गोल करके स्कोर बराबर कर दिया। मध्यांतर के बाद रामनगर के खिलाड़यो ने लगातार चार गोल कर स्कोर 6-2 कर दिया। मैच के अंतिम क्षणों तक रुड़की ने वापसी का भरपूर प्रयास किया। मगर रामनगर के रक्षा पंक्ति के खिलाडियों ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। रामनगर की ओर से नानू ने चार गोल किए।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर के योगेश सती ने ताइक्वांडो में जीता सम्मान, मिला सरकारी प्रोत्साहन

 

 

 

जिसकी बदौलत उसे मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार दिया गया। अखिलेश मंडल, राहुल और अमित ने निर्णायक की भूमिका निभाई। जबकि स्कोरिंग विशाल मंडल ने व कमेंट्री सरोज मंडल, रवि सरकार ने की।