खेल उत्तराखंड उधम सिंह नगर

“गांधी जयंती पर ऊधम सिंह नगर में क्रॉस कंट्री रेस का भव्य शुभारंभ”

Spread the love

“गांधी जयंती पर ऊधम सिंह नगर में क्रॉस कंट्री रेस का भव्य शुभारंभ”

रोशनी पांडे  – प्रधान संपादक

जिला खेल कार्यालय ऊधम सिंह नगर के तत्वावधान में आज दिनाँक:02-10-2024 को गांधी जयंती के सुभ अवसर पर ओपन पुरुष एवं ओपन महिला वर्ग में क्रॉस कंट्री रेस का शुभारंभ आज के मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी  जे पी यादव एवं पूर्व एथलेटिक्स कोच स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया रमेश खड़कवाल काशीपुर के द्वारा खिलाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रेस को संयुक्त रूप से रवाना किया गया ।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल भर्ती में बढ़ सकती है उम्रसीमा, बेरोजगारों को सीएम धामी का आश्वासन

 

 

जिसमें कुल 80 खिलाड़ियों द्वारा दोनों वर्गों में प्रतिभाग किया गया ,पुरुष ओपन वर्ग में पवन ने प्रथम ,सौरभ कुमार द्वितीय ,आयुष नेगी तृतीय , कृष्ण 4th, कुणाल 5th, रोहित ने 6th स्थान प्राप्त किया ।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी के अपराध मुक्त उत्तराखंड के सपनों को साकार करने में जुटे हैं नैनीताल के एसएसपी मीणा, लालकुआं पुलिस ने नकली नोट गिरोह का किया पर्दाफाश, 06 अभियुक्तों को लाखों के नकली नोट के साथ किया गिरफ्तार।

 

 

महिला वर्ग में भक्ति ने प्रथम , नैनसी रावत द्वितीय , दीपिका कुमारी ने तृतीय ,
कानिका ने 4th, कंचन ने 5th, वंशिका ने छठा स्थान प्राप्त किया ।

अंत में सभी विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी जे पी यादव एवं स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया काशीपुर के पूर्व कोच रमेश खारकवाल द्वारा पुरुष्कर देकर सम्मानित किया गया ।

यह भी पढ़ें 👉  स्वास्थ्य विभाग के निष्प्रायोज्य वाहनों की नीलामी करेगी जिला स्वास्थ्य समिति

 

 

इस अवसर पर स्टेडियम के प्रभारी मोहित सिंह ,मॉडर्न पेंथलोन एसोसिएशन के सचिव दयाल सिंह ,एथलेटिक कोच सरफ़राज़ हुसैन , टी टी कोच ममता रावत , फुटबॉल कोच अजय नेगी , बैडमिंटन कोच भारत तिवारी ,बास्केटबाल कोच बाबा सिंह ,बॉक्सिंग कोच ऋचा शर्मा ,वॉलीबॉल कोच मीनाक्षी नायक , हॉकी कोच महिमा भंडारी , तथा स्टेडियम के समस्त कोच ,वरिष्ठ खिलाड़ी एवं स्टाफ के कर्मचारी उपस्थित रहे ।