खेल उत्तराखंड रामनगर

ग्रीनफील्ड अकैडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में तीन दिवसीय खेल महोत्सव का हुआ आयोजन।

Spread the love

ग्रीनफील्ड अकैडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में तीन दिवसीय खेल महोत्सव का हुआ आयोजन।

रोशनी पांडेय – प्रधान संपादक

विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी ग्रीनफील्ड अकैडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल पीरुमदारा रामनगर में राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष में तीन दिवसीय खेल महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ स्कूल डायरेक्टर श्रीमान एस पी एस रावत जी एवं प्रधानाचार्य सुरेंद्र कुमार शर्मा जी ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया।
इस खेल महोत्सव में पूरे स्कूल को चार कैटेगरी में बांटा गया किंडर गार्डन, सब जूनियर, जूनियर और सीनियर वर्ग। अलग-अलग वर्गों में विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन किया गया जैसे किंडरगार्डन क्षेत्र में लिटिल टॉडलर्स को बनाना रेस, जंपिंग रेस, सेक रेस आदि का आयोजन किया गया ।सब जूनियर ग्रुप में हंड्रेड मीटर रेस एवं 200 मीटर रेस का आयोजन किया गया ।100 मीटर रेस में सब जूनियर ग्रुप से कार्तिक क्लास 5 से फर्स्ट पोजीशन पर रहे सेकंड पोजीशन अल्तमस क्लास 5 से एवं थर्ड पोजिशन विवेक क्लास फिफ्थ से ही रहे।

यह भी पढ़ें 👉  एलबीएस में युवा संसद तरुण सभा प्रतियोगिता आयोजित

 

फ्रॉग जंप में अर्णव शर्मा प्रथम कनिष्क द्वितीय एवं नक्श तृतीय स्थान पर रहे ।इस वर्ग में छात्राओं में याचना प्रथम स्थान पर मान्या द्वितीय स्थान पर एवं जानवी तृतीय स्थान पर नहीं। जूनियर वर्ग से टैग आफ वार में यह प्रतियोगिता हाउस वाइज कराई गई जिसमें येलो हाउस प्रथम ,रेड हाउस द्वितीय एवं ग्रीन हाउस तृतीय स्थान पर रहे। खो खो बॉयज में ग्रीनहाउस प्रथम स्थान पर ब्लू हाउस द्वितीय स्थान पर एवं रेड हाउस तृतीय स्थान पर रहे।

 

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य विकास अधिकारी अशोक कुमार पाण्डे की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान की समीक्षा बैठक

खो खो में ही ब्लू ग्रीन एवं रेड हाउस प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे। सीनियर वर्ग खो खो बॉयज में ग्रीनहाउस, येलो हाउस और रेड हाउस प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे। खेल का मुख्य आकर्षण छात्रों के बीच होने वाली वॉलीबॉल प्रतियोगिता का मैच रहा जिसमें सब छात्र-छात्राओं ने अपने-अपने हाउसों के लिए जोरदार आवाज में समर्थन प्रकट किया ।कोई ग्रीन हाउस ग्रीन हाउस कोई रेड हाउस रेड हाउस और कोई ब्लू हाउस ब्लू हाउस चिल्ला चिल्ला करके अपने हाउस का समर्थन कर रहे थे परंतु बाजी मारी ग्रीन हाउस ने प्रथम स्थान पर रहकर के। द्वितीय स्थान पर ब्लू हाउस एवं तृतीय स्थान पर रेड हाउस रहे।

यह भी पढ़ें 👉  महिला अपराधों व नाबालिगों से छेड़छाड़ इत्यादि के मामले में महिला आयोग अध्यक्ष ने की सख्त कार्रवाई की पैरवी

 

तीन दिवसीय खेल महोत्सव का समापन बच्चों में खेल के प्रति उत्साह भरने के लिए प्रधानाचार्य जी की भाषण के साथ हुआ जिन्होंने हॉकी के जादूगर कहलाने वाले मेजर ध्यानचंद के जीवन पर संक्षेप में रोशनी डाली और बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।आज खेल कूद में अग्रणी रहकर के भी बच्चे अपने भविष्य को स्वर सकते हैं इसकी प्रेरणा बच्चों में श्रीमान सुरेंद्र कुमार शर्मा जी के उद्बोधन में दिखाई दी।
खेल के सफल आयोजन में विद्यालय के समस्त स्टाफ गन के साथ सीनियर पीटीआई श्रीमान कमलेश पांडे जी, गुरमीत सिंह जी एवं पंकज रावत जी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। विद्यालय प्रबंधन एवं समस्त स्टाफ गण बच्चों की उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।