रोशनी पांडे प्रधान संपादक
दिनेशपुर। उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत सोमवार दिनेशपुर के दौरे पर रहे। जहां पर पूर्व सीएम हरीश रावत ने नगर कांग्रेस कार्यालय से मुख्य चौराह तक पद यात्रा निकाली। पूर्व सीएम हरीश रावत ने प्रदेश की धामी सरकार पर निशाना साधा। उन्होने कहा यह सरकार गड्ढा सरकार है सड़कों पर गड्ढे है, किसान विरोधी और नौजवान विरोधी सरकार है। पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि यह सिलसिला हाथ से हाथ जोड़ो का चला हुआ है, राहुल गांधी ने जो भारत जोड़ो अभियान चलाया था उस अभियान के संदेश को जन जन तक पहुचाने के लिए किया जा रहा है। वहीं उन्होंने 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर कहा कि कांग्रेस लोकसभा चुनाव को लेकर पूरी तरह से तैयार है। इसी तैयारी को आगे बढ़ाने के लिए कांग्रेस यात्रा निकाल रही हैं। धामी सरकार के एक साल का कार्यकाल पूरा पर हरीश रावत ने कहा कि यह सरकार गड्ढा सरकार है सड़कों पर गड्ढे है, किसान विरोधी और नौजवान विरोधी सरकार है। इसलिए धामी सरकार के कार्यकाल पर वह 2 साल पूरे होने पर टिप्पणी करेगें। वहीं प्रदेश में अप्रैल से हो रही शराब सस्ती को लेकर कहा कि सरकार ने यह किसके फ़ायदे के लिए किया है इसको देखा जाएगा।
इस मौके पर पूर्व विधायक प्रेमानंद महाजन, जिला अध्यक्ष हिमांशु गावा, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मीना शर्मा, सुभाष बेहड़, पीसी शर्मा, चंदन नयल, लक्ष्मी राय, निरंजन घरामी, जगदीश तनेजा, ममता वर्मा, मोनिका ढाली, त्रिनाथ विश्वास, अनिल शर्मा, किशोर हाल्दार, विकास सरकार, जगन्नाथ सरकार, के के गावा, आशुतोष राय, नित्यानंद मंडल, मन्नू चौधरी, सुमित बैरागी, किशोर सामंत आदि मौजूद रहे।

