दिनेशपुर उत्तराखंड सियासत

खस्ताहाल गदरपुर-मटकोटा मार्ग के पुनर्निर्माण एवं चौड़ीकरण को लेकर कांग्रेसियों ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया।

Spread the love

खस्ताहाल गदरपुर-मटकोटा मार्ग के पुनर्निर्माण एवं चौड़ीकरण को लेकर कांग्रेसियों ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया।

रोशनी पांडे प्रधान संपादक

 

दिनेशपुर। खस्ताहाल गदरपुर-मटकोटा मार्ग के पुनर्निर्माण एवं चौड़ीकरण को लेकर कांग्रेसियों ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान सरकार व विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर फोर लेन बनाने की मांग की।

 

ज्ञात हो पिछले कई सालों से गदरपुर-मटकोटा मार्ग जर्जर हुआ पड़ा है। शनिवार को कांग्रेस पार्टी के ब्लॉक अध्यक्ष चंदन सिंह नयाल के नेतृत्व में तमाम कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कालीनगर गांव में एकत्र हुए। उन्होंने जमकर नारेबाजी कर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। पूर्व विधायक प्रेमानंद महाजन ने बताया कि यहां सड़क लंबी समय से क्षतिग्रस्त है, और इस सड़क में दर्शनों मौतें हो चुकी है। उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र से लगातार तीन बार बीजेपी के विधायक बनने के बाद भी विधायक के द्वारा इस सड़क को चौड़ीकरण एवं पूर्ण निर्माण के लिए कोई प्रयास नहीं किया गया। वहीं उन्होंने केंद्रीय मंत्री एवं सांसद अजय भट्ट से मांग की है कि इस रोड को लिंग नेशनल हाईवे में तब्दील की जाये। वहीं प्रदेश महामंत्री ममता हाल्दार ने बताया कि यहां सड़क मौत की सड़क बन चुकी है। इस सड़क पर आए दिन दुर्घटना हो रही है, और भाजपा की सरकार इस रोड को पूर्ण निर्माण ना कर कर सिर्फ मर्म पट्टी करने का काम कर रहा है। वहीं अन्य वक्ताओं ने कहा कि जर्जर मार्ग के कारण कई जाने जा चुकीं हैं। आज पार्टी कार्यकर्ता विवस होकर इस धरना प्रदर्शन को पड़ रहा है। उन्होंने कहा सरकार व विभाग जर्जर मार्ग का मात्र सुधारीकरण कर रही है। जबकि सक को दोबारा बनाने की आवश्यकता है। सरकार को चेतावनी है यदि अतिशीघ्र मार्ग का चौड़ीकरण एवं पूर्णनिर्माण न किया जाए तो कांग्रेस पार्टी उग्र आंदोलन को विवस हो जायेगी।

यह भी पढ़ें 👉  जमरानी बांध परियोजना के निर्माण में तेज़ी लाने के लिए दीपक रावत ने विभागों को निर्देशित किया

 

 

इस मौके पर यूथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सुमितर भुल्लर, जिलाध्यक्ष हिमांशु गाबा, नगर अध्यक्ष नारायण हाल्दार, किशोर कुमार, तारक बाछाड़, त्रिनाथ विश्वास, के के गाबा, लक्ष्मी राय, जगन्नाथ सरकार, कंचन मंडल, शैलेंद्र प्रताप सिंह, आशुतोष राय, प्रमीत राह, कृष्ण पद विश्वास, गगन सिंह, जयराम राजभर, मन्नू चौधरी सहित तमाम कांग्रेसी उपस्थित रहे ।

यह भी पढ़ें 👉  कैंप कार्यालय में आयुक्त/सचिव मा. मुख्यमंत्री दीपक रावत ने जन समस्याओं पर सुनवाई कर अधिकांश शिकायतों का मौके पर ही किया निस्तारण।