पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा महाविद्यालय में विश्व एड्स दिवस मनाया गया।
रोशनी पांडे – प्रधान संपादक
रामनगर। पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा महाविद्यालय में विश्व एड्स दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य प्रो.एम.सी.पाण्डे ने किया। उन्होंने कहा कि समाज को एड्स मुक्त बनाने हेतु शिक्षण एवम चिकित्सीय संस्थान अहम भूमिका निभा सकते है जिसमें सभी की सक्रिय भूमिका महत्वपूर्ण है।कार्यक्रम अधिकारी डॉ.शिप्रा पंत ने अतिथियों का स्वागत कर कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता जंतु विज्ञान के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ.शंकर मंडल ने एच.आई.वी. एड्स के विषय में पॉवर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से ज्ञानवर्धक जानकारी प्रदान की उन्होंने एड्स से बचाव और इसकी जाकरूकता पर जोर देते हुए भारत और उत्तराखंड में इस बीमारी से ग्रसित जनसंख्या का सांख्यिकीय विश्लेषण भी प्रस्तुत किया। राष्ट्रीय सेवा योजना नैनीताल के जिला समन्वयक प्रोफेसर जे.एस.नेगी ने बताया कि जन जागरूकता के लिए 01 दिसंबर 1988 से प्रत्येक वर्ष 01 दिसंबर को निरंतर एड्स दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। समाज को जागरूक करने के लिए विभिन्न सरकारी एवम गैर सरकारी शैक्षणिक संस्थानों द्वारा समय-समय पर कार्यक्रम आयोजित कर जानकारी प्रदान की जा रही है।
इस अवसर पर इतिहास विभाग प्रभारी डॉ.शरद भट्ट द्वारा अपने विचार रखते हुए कहा कि अनुशासित जीवन शैली को अपनाकर स्वस्थ जीवन जिया जा सकता है।एन.एस.एस.के स्वयं सेवकों द्वारा स्लोगन और पोस्टर के माध्यम से जन-जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ.सुरेश चंद्रा ने सभी सम्मानित अतिथियों और स्वयं सेवकों का धन्यवाद कर आभार प्रकट किया।इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ० ममता जोशी,डॉ.योगेश चन्द्र,डॉ. सुभाष चन्द्र,प्रकाश चंद्र एवम राकेश सिंह भंडारी उपस्थित रहे।