उत्तराखंड जरा हटके रामनगर

सांपों की बढ़ती संख्या के साथ रामनगर में वन विभाग द्वारा बड़ी संख्या में सांपों को जंगलों में रेस्क्यू और आजादी देने का कार्य”

Spread the love

सांपों की बढ़ती संख्या के साथ रामनगर में वन विभाग द्वारा बड़ी संख्या में सांपों को जंगलों में रेस्क्यू और आजादी देने का कार्य”

रोशनी पाण्डेयप्रधान संपादक

रामनगर मौसम ली करवट अव बडती गर्मी के वाद वरसात के‌ सुरु‌ होते‌ ही‌ सांपो का विल से वहार निकलना हो गया है।‌सुरु इंसानों के साथ-साथ अव वन्य जीवों का भी जीना दुश्वार होना शुरू हो रहा है वरसात के कारण वन्य जीव अब आबादी की ओर आते नजर आ रहे हैं।जिसके चलते रामनगर में सांपों को बचाने में कॉर्बेट प्रशासन वन विभाग में सेव द स्नेक सोसायटी ने अपनी टीम गठित कर सांपों को बचाने में जुटे हैं

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज़ स्मृति वन के समीप टाइगर ने एक गाय को बनाया अपना निवाला।

 

 

तो वही तराई पश्चिम के रेंज अधिकारी जेपी डिमरी, कोसी रेंज अधिकारी शेखर तिवारी ,बन दरोगा वीरेंद्र प्रशाद पांडे,उप वन क्षेत्र अधिकारी इंद्रलाल ,के नेतृत्व सेव‌दा स्नेक एंड वेलफेयर सोसाइटी द्वारा में वन विभाग के सहयोग से एक ही दिन में दर्जन‌भर से अधिक सांपों को ग्राम वे घरों से रेस्क्यू कर वन विभाग के सहयोग से घने जंगलों में किया आजाद , जिसमें 1 बिसेला‌ रसलस वाइपर सांप साहित 11‌ रेड स्नेक सनेक,दामन ,3 पाइथन अजगर,1 करेत आदि को किया जंगल में आजाद वहीं सोसायटी के संरक्षण जितेंद्र पपनै ने अपील की है कि किसी के घर व खेतों में सांप निकले तो तुरंत वन विभाग या समिति को सूचना दें तत्काल आपकी समस्या का समाधान होगा परंतु सांपों को ना मरे उनकी जान बचाने में हमारी मदद करें जिनके चलते सर्प विशेष्य चंद्रसैन कश्यप के नेतृत्व में आज सारे सांपों को दो‌ ही दिन में‌ घरो‌ से रेस्क्यू कर आबादी से दूर जंगलों में आजाद करने के कार्य किया

 

यह भी पढ़ें 👉  राष्ट्रीय प्रतियोगिता में चमके सक्षम और दीपांशी, अंतर्राष्ट्रीय मंच पर दिखाएंगे दम

इस मौके पर वीट‌अधिकारी विरेन्द्र प्रसाद पाण्डेय,उप वन क्षेत्र अधिकारी इंद्र लाल, फॉरेस्ट गार्ड, हिमांशी गुप्ता, अमित सुयाल,मनोज, चमन लाल कश्यप,वन दरोगा भगवत सिंह रावत,वीट अधिकारी पंकज रावत, राजेंद्र सिंह प्रेम सिंह, गजेंद्र सिंह,समिति के अर्जुन कश्यप, राजेश कश्यप, किशन कश्यप, विक्की कश्यप, महेंद्र आर्य आदि लोग मौजूद थे