रामनगर समन्वय सांस्कृतिक समिति” द्वारा आयोजित “बाल रंग नाट्य महोत्सव” के दूसरे दिन भी विभिन्न स्कूलों ने अपनी प्रस्तुति दी।
रोशनी पांडेय – प्रधान संपादक
आज दिनांक 06/01/2024 को स्वर्गीय के0 बी0 लाल श्रीवास्तव की स्मृति के अवसर पर ग्रेट मिशन पब्लिक स्कूल, हिम्मतपुर ब्लॉक के ऑडिटोरियम में “समन्वय सांस्कृतिक समिति” रामनगर द्वारा आयोजित “बाल रंग नाट्य महोत्सव” के दूसरे दिन भी विभिन्न स्कूलों ने अपनी प्रस्तुति दी। इस तीन दिवसीय महोत्सव के दूसरे दिन के मुख्य अतिथि रणजीत रावत (पूर्व विधायक, सल्ट), डॉ० निशांत पपनै (पूर्व दर्जा राज्य मंत्री) अमित गोयल (सर्राफ) व् डॉ० हेम चंद्र भट्ट (समाजसेवी) रहे। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई। दूसरे दिन मुख्यतः 5 नाटकों की प्रस्तुति की गई जिसमें
1) भोजन का सफर (शाइनिंग स्टार स्कूल)
2) स्कूल बुक (दून स्कॉलर्स पब्लिक स्कूल)
३) बिजली एवं पर्यावरण (जी० आई० सी० ढिकुली )
4) प्रतिध्वनि (ओक बड्स स्कूल) एवं
५) नारी शक्ति (किसान इंटर कॉलेज)
का मंचन किया गया। समस्त नाटकों की जनता एवं अभिभावकों द्वारा भूरी-भूरी प्रशंसा की गई। पूरी प्रतियोगिता में 12 स्कूल हिस्सा ले रहे हैं। निर्णायक के रूप में मिथिलेश पांडे, अमित घिल्डियाल एवं आकाश नेगी रहे। इस पूरे आयोजन में आस्थान के डायरेक्टर राजीव अग्रवाल, सभासद भुवन डंगवाल, शिल्पेंद्र बंसल, गणेश रावत, स्कूल निदेशक डॉ0 प्रसून श्रीवास्तव, प्रधानाचार्या डॉo नलिनी श्रीवास्तव, प्रणय श्रीवास्तव, श्रीमती आलोकिता श्रीवास्तव, सी.ए सलिल गुप्ता, गिरीश मठपाल, गणेश पंत, भूपेंदर खाती, पंकज कौशिक, अजिंद्र सुन्द्रियाल, सौमिक जायसवाल, प्रभात गंगोला जगमोहन बिष्ट एवं विद्यालय के समस्त शिक्षक, शिक्षिकाएं उपस्थित रहे I