उद्यमशीलता से ही होगा उत्तराखंड खुशहाल : कोश्यारी
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
रामनगर – पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने उत्तराखंड के युवा उद्यमियों को सम्मानित करते हुए समारोह में कहा कि युवाओं को नौकरी के अलावा उद्यम के जरिए रोजगार और अर्थव्यवस्था के सृजन पर ध्यान देना चाहिए, इससे उत्तराखंड में खुशहाली आएगी।
वह महिला संसाधन एवं विकास केंद्र कानिया द्वारा आयोजित उद्यम उड़ान सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि भाग लेने पहुंचे थे। उन्होंने इस दौरान युवा एवं नवोन्मेषी उद्यमियों का सम्मान किया और महिला स्वयं सहायता समूहों को भी सम्मानित किया।
कोश्यारी ने कहा कि हमें उत्तराखंड की विशेषताओं को पहचानते हुए ऐसे उत्पाद तैयार करने होंगे जो बाजार में पसंद आ सके सरकार स्वयं सहायता समूह के उत्पादों के विपणन के लिए हाउस आफ हिमालय ब्रांड के जरिए प्रोत्साहन कर रही है।
उन्होंने कहा कि पलायन सिर्फ आजीविका के लिए न हो। अगर बाहर जाना हो तो सम्मान के लिए बाहर जाएं। जैसे जनरल बिपिन रावत गए जैसे अजीत डोभाल को सम्मान मिले और जैसे उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को सम्मान मिल रहा है। उन्होंने कहा कि सक्षम लोग रिवर्स माइग्रेशन करें। आप दस बीस साल रहे बड़े-बड़े शहरों में रहे विदेश में रहे, लेकिन उसके बाद लौटकर उत्तराखंड आए। उत्तराखंड के सुदूर पार्वती अंचलों में पहाड़ी क्षेत्रों में उद्यमिता की जबरदस्त संभावनाएं हैं।
सम्मान समारोह में नवोन्मेषी उद्यमों के लिए स्वरोजगार करने वाले युवा व्यवसायियों को सम्मानित किया गया।
जिनमें प्रताप मेहरा, माया नेगी, दीपक ध्यानी, मोहन पाठक, जीवन सिंह, मनमोहन जलाल, नवीन उपाध्याय, नीरज बवाड़ी, दीप बेलवाल, विपिन ध्यानी , रंजना नेगी, दीपक जीना को उनके अभिनव प्रयोगों और नवाचार के लिए वयोवृद्ध राजनेता श्री कोश्यारी के हाथों सम्मानित किया गया।
इसके साथ ही रामनगर के एक दर्जन से ज्यादा महिला स्वयं सहायता समूहों को सम्मानित किया गया। जिनमें
प्रेरणा समूह, उज्जवल समूह, गायत्री समूह, लक्ष्मी समूह, जय माता दी समूह, संतोषी समूह, गायत्री समूह, सुगंध समूह रोशनी समूह, नारी शक्ति समूह, कृष्ण समूह, राधा समूह, राहुल समूह, नंदा समूह, एकता समूह, शिवम समूह, गायत्री समूह, कोसी संरक्षण समूह, वसुंधरा समूह सम्मिलित रहे।
कार्यक्रम का संचालन अनीता आनंद और अध्यक्षता प्राचार्य प्रो एमसी पांडे ने किया। इस अवसर पर गणेश रावत, इंदर रावत, अतुल मेहरोत्रा, संजय डॉर्बी, वीरेंद्रपाल रावत, नीमा मठपाल, भावना भट्ट, विजय सुयाल , मितेश्वर आनंद, दीपक ध्यानी, यशपाल रावत, इमरान खान,विनीत शर्मा,दीप बेलवाल, भुवन डंगवाल, सुरेश घुघटयाल, माया, राजू रावत आदि उपस्थित रहे।