उत्तराखंड रामनगर सियासत

राममगर नगर चुनाव की आड़ में शहर का माहौल बिगाड़ने वालों का प्रयास करने वालों का होगा विरोध।

Spread the love

राममगर नगर चुनाव की आड़ में शहर का माहौल बिगाड़ने वालों का प्रयास करने वालों का होगा विरोध।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

चुनाव की आड़ में शहर का माहौल बिगाड़ने वालों का प्रयास करने वालों का होगा विरोध। कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी भुवन पाण्डेय नें आज फारेस्ट कॉलोनी, पैठ पड़ाव, हनुमानगढ़ी, कैनाल कॉलोनी जनसम्पर्क कर चुनाव चिन्ह बांग्ला पर मोहर लगाकर विजय बनाने की अपील की।

यह भी पढ़ें 👉  स्कूल, आंगनवाड़ी और खेल: मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने तय की विकास की टाइमलाइन

 

 

 

 

अपने चुनावी कैंपेन में जनसंपर्क के दौरान कहा की कुछ लोग सुनाओ की आड़ में शहर के संत वातावरण को बिगड़ने की कोशिश में जुटे हैं लेकिन वह अपने जीते जी ऐसा असामाजिक तत्वों के मंसूबे सफल नहीं होने देंगे ऐसे लोगों का हाल हर हाल में विरोध किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  फर्जी UPSC रिजल्ट के सहारे LBS में ट्रेनिंग लेने पहुंचा युवक, ठगी का शिकार

 

 

 

 

जनसम्पर्क मे पूर्व विधायक रणजीत रावत, सभासद खस्टीनंदन जोशी, नगर अध्यक्ष भुवन शर्मा, संजय डंगवाल, गिरीश मठपाल, पुष्पा देवी, ऊषा जोशी, बीना रावत, पंकज पाण्डेय, ऐड फेजुल हक़, हर्षित उप्रेती, हिमांशु पाण्डेय, गोविन्द नेगी, गिरीश बिष्ट, वीरेंद्र रावत गोपेश पपने, नवीन मठपाल सहित मातृशक्ति युवा शक्ति, क्षेत्रीय जन एवं क्षेत्रीय कांग्रेस जन मौजूद रहे।