उत्तराखंड जरा हटके रामनगर

नेकी की दीवार ने पूछड़ी बस्ती में बांटी गर्माहट और खुशियां” 42वें वस्त्रदान शिविर में जरूरतमंदों के चेहरे पर आई राहत की मुस्कान”

Spread the love

नेकी की दीवार ने पूछड़ी बस्ती में बांटी गर्माहट और खुशियां” 42वें वस्त्रदान शिविर में जरूरतमंदों के चेहरे पर आई राहत की मुस्कान”

रोशनी पांडे  – प्रधान संपादक

नेकी की दीवार” का 42 वां पड़ाव…..
गर्म कपड़े मिलते ही खिल उठे चेहरे

रामनगर के दूरस्थ वन क्षेत्र पूछड़ी नयी बस्ती में लगा 42 वां वस्त्र दान शिविर

रामनगर के दूरस्थ वन क्षेत्र पूछड़ी नयी बस्ती में नेकी की दीवार का 42 वां वस्त्र दान शिविर आयोजित हुआ।
“नेकी की दीवार” अपने 42वें पड़ाव पर पहुंची पूछड़ी नयी बस्ती।इस क्षेत्र में उत्तर प्रदेश तथा बिहार के अत्यंत गरीब एवं पिछड़े लोग मजदूरी कर अपना जीवन यापन कर रहे हैं। अत्यंत ठंड की स्थिति में इन लोगों के पास गर्म कपड़े अथवा जरूरत का सामान टीम “नेकी की दीवार” के द्वारा उपलब्ध कराया गया। इस अवसर पर टीम नेकी की दीवार के संयोजक तारा चन्द्र घिल्डियाल द्वारा बताया कि इस वर्ष 500 बेसहारा व जरूरतमंद लोगों को कम्बल देने का निर्णय हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड और आइसलैंड की VERKIS कंपनी के बीच भूतापीय ऊर्जा विकास पर समझौता

 

इस अवसर पर घिल्डियाल ने बताया कि “नेकी की दीवार” एक सामाजिक आंदोलन है जिसके द्वारा समाज में गरीब वर्गों को सामाजिक पिछड़ेपन से दूर करना तथा उनकी शैक्षिक उन्नयन के लिए सतत प्रयास करना है।

यह भी पढ़ें 👉  वनभूलपुरा में 18 नशे के इंजेक्शनों के साथ आरोपी गिरफ्तार, नैनीताल पुलिस का बड़ा एक्शन

 

 

गौरतलब है कि नेकी की दीवार कई वर्षों से रामनगर तथा आसपास के दूरस्थ क्षेत्रों में गरीब तथा पिछड़े वर्गों के सर्वांगीण विकास के लिए सदैव कार्यरत रही है। घिल्डियाल ने बताया की संस्था का मुख्य उद्देश्य समुदाय का, समुदाय के लिए, समुदाय द्वारा सर्वांगीण विकास करना है।
जिसमें गरीब और वंचित लोगों की मदद करना,शिक्षा व रोजगार के अवसर प्रदान करना,समाज में सामाजिक न्याय और समानता को बढ़ावा देना,विकलांगों और बुजुर्गों की देखभाल करना, प्राकृतिक आपदा और अन्य संकटों में प्रभावित लोगों की मदद करना शामिल है। गौरतलब है कि नेकी की दीवार, जनपद नैनीताल के दूरस्थ क्षेत्रों में गरीब और वंचित लोगों की मदद के लिए 40 से अधिक कैम्प लगा चुकी है। बीपीएल परिवारों के 100 से अधिक बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु तैयार कर चुके हैं। घिल्डियाल ने बताया कि जल्द ही रामनगर के दूरस्थ क्षेत्रों में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर टीम नेकी की दीवार के नन्दन रावत, सुरेन्द्र विष्ट, करन आर्या, किड्जी स्कूल से स्पर्श अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  राष्ट्रीय खेल: उत्तराखंड की होटल इंडस्ट्री के लिए सुनहरा अवसर