रोशनी पाण्डेय – प्रधान सम्पादक
रामनगर विकासखंड के ग्राम प्रधानों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को खंड विकास अधिकारी के माध्यम से 24 सूत्री मांगो को लेकर एक ज्ञापन प्रेषित किया। जिसमें उन्होंने बताया कि करो ना काल में सेवा देने वाले पंचायत प्रतिनिधियों का कार्यकाल 2 वर्ष बढ़ाया जाए ग्राम पंचायतों को पंचायत भवन निर्माण हेतु निर्धारित 10 लाख की राशि को बढ़ाकर 20 लाख किया जाए, और ग्राम प्रधानों का मानदेय Rs. 3500/- से बढ़ाकर Rs. 5000/- किया जाए तथा पेंशन की सुविधा उपलब्ध की जाए।वही प्रधान अध्यक्ष ने बताया कि ग्राम प्रधानों का राजभर में रोड टोल फ्री किया जाए, ग्राम प्रधानों के खिलाफ अविश्वास पत्र का फैसला वार्ड सदस्यों की बजाय ग्रामीण जनता द्वारा किया जाए।
पंचायती राज विभाग द्वारा ग्राम प्रधानों का व्यक्तिगत तथा स्वास्थ्य बीमा कराया जाए। वही प्रधान अध्यक्ष ने कहा कि अगर हमारी मांगे पूरी नहीं की गई तो धरना प्रदर्शन और उग्र आंदोलनकिया जाएगा। वही खंड विकास अधिकारी ने बताया कि इन प्रधानों के द्वारा दिए गए ज्ञापन को शासन को भेजा जाएगा