
रोशनी पाण्डेय – प्रधान सम्पादक
आज पूरे देश में ईद का त्यौहार बड़े हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है, वही इस अवसर पर सभासद भुवन सिंह डंगवाल व उनके सभासद साथियो द्वारा यह त्योहार उनके मुस्लिम मित्र व मुस्लिम सभासदो के घर जाकर बधाई देकर मनाया गया,सभासद जानकारी देते हुए बताते है की त्यौहारो की उत्पत्ति वर्षो पूर्व समुदायो मे अपनें पूज्य ईश्वर की पूजा कर मीठे पकवान बनाकर ेएक दूसरे के साँथ मिलकर व पकवान को बाँट कर मनाने की प्रथा है, जिससे अलग अलग समुदायो के लोग आपसी भाईचारे को बढ़ावा देते आये है, वर्ष भर मनाये जाने वाले कई अलग अलग समुदायो के त्योहारो मे ईद का त्यौहार मुस्लिम समुदाय माहे रमजान मे निरंतर रोजा रख मनाये जाने का प्रचलन है।
, सभासद भुवन सिंह डंगवाल व उनके साँथ सभासद कमला ढोंडियाल, सभासद बिमला आर्य, सभासद तनुज दुर्गापाल,द्वारा आज़ आपसी एकता का सन्देश देते हुए ईद के त्यौहार पर सभी मुस्लिम सभासदो के घर जाकर उनके परिवार को सामूहिक बधाईया प्रेषित की, व सभी क्षेत्रवासियो से एकता व आपसी भाईचारे का ध्यान रखते हुए त्यौहार मनाने की अपील की और बताया रामनगर शहर की जनता हमेशा से ही सभी समुदायो व धर्मों का बराबर सम्मान करती है,सभी ेएक दूसरे के त्योहारों मे ेएक दूसरे के साँथ खडे रहते है, ऐसे ही हमेशा साँथ रहे जिससे शहर मे अमन चैन की ये मलाए हमेशा बनी रहे।





















