महाविद्यालय द्वारा नशे की जागरूकता हेतु लगाई गयी प्रदर्शनी को सभासद द्वारा समय अवधि बढ़ाये जाने की करी गयी माँग।
रोशनी पांडे प्रधान संपादक
महाविद्यालय द्वारा नशे की जागरूकता हेतु लगाई गयी प्रदर्शनी को सभासद द्वारा समय अवधि बढ़ाये जाने की करी गयी माँग।
बढ़ते हुए नशे को रोकने के लिए जहां शासन और प्रशासन ने अपनी कमर कसी हुई है वही कई सामाजिक संगठन कार्यदायी संस्थाएं इस कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही हैं, इसी के चलते रामनगर महाविद्यालय के अंतर्गत प्रधानाचार्य डॉ एम सी पांडे जी के नेतृत्व में अध्यापिका डॉ श्रीमती जया भट्ट, डॉ प्रकाश बिष्ट और डॉ रागिनी गुप्ता, डॉ अखिलेश भट्ट द्वारा 26 जून 2023 से 4 जुलाई 2023 तक 10 दिन के लिए नशा मुक्ति प्रदर्शनी कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।
जिसके अंतर्गत शहर के कई बच्चों, अभिभावकों व जनप्रतिनिधियों द्वारा यह प्रदर्शनी देखी गयी व बहुत ही सराही गयी, कार्यक्रम शिक्षा विभाग के जॉइंट डायरेक्ट उनियाल जी के आदेशानुसार लगायी गयी थी, जिसका सम्पूर्ण भार डॉ जया भट्ट द्वारा स्वयं वहन किया गया, आज़ प्रदर्शनी मे अतिथि स्वरूप पहुंचे नगरपालिका सभासद भुवन सिंह डंगवाल द्वारा प्रदर्शनी देखी गयी व इस कार्यक्रम को जनहित मे सहयोग हेतु आगे बढ़ाने हेतु प्रधानाचार्य व शासन से माँग की,सभासद द्वारा बताया गया आज़ युवा बच्चों के बिच बढ़ते हुवे नशे को रोकने के लिए यह प्रदर्शनी बहुत कारगर शाबित होंगी उन्होंने कहा अभी जुलाई माह मे सभी स्कूल खुल जाते है और इस तरह की प्रदर्शनी स्कूल के सभी 10 वर्ष से बड़े बच्चों को जरुर दिखानी चाहिए।
,जिस पर महाविद्यालय प्रधानाचार्य डॉ एम सी पाण्डेय जी द्वारा यह प्रदर्शनी अग्रिम 10 दिनों हेतु बढ़ा दी गयी।जिस हेतु सभासद द्वारा प्रधानाचार्य महोदय का आभार प्रकट किया।