उत्तराखंड जरा हटके रामनगर

“पब्लिक स्कूल एसोसिएशन की शिकायत: सही समाधान की दिशा में कदम”

Spread the love

“पब्लिक स्कूल एसोसिएशन की शिकायत: सही समाधान की दिशा में कदम”

रोशनी पांडे प्रधान संपादक

आदरणीय महोदय इस वर्ष आपके कार्यालय द्वारा विभिन्न स्कूलों को क्षेत्रीय जनगणना व बाल गणना का दायित्व दिया गया था जिसको सभी विद्यालय द्वारा पूरा भी किया गया । किंतु उक्त स्कूल के मालिकों व कई अभिभावकों ने इस संदर्भ में पब्लिक स्कूल एसोसिएशन में शिकायत दर्ज कराई है ।जो की निम्नवत है

यह भी पढ़ें 👉  क्यारी गांव में फिर लहराया नवीन सती का परचम, विनोद बुधानी को 20 वोटों से हराया🔸

 

नंबर 1 सभी स्कूल स्ववित्त पोषित है उनमें आवश्यकता अनुसार ही शिक्षक रखे गए हैं।

 

नंबर 2- आपके द्वारा दिए गए कार्य के फल स्वरुप उक्त स्कूलों को अपने शिक्षकों को कार्य के लिए भेजना पड़ा, जिससे बच्चों की पढ़ाई बाधित हुई है ।

यह भी पढ़ें 👉  चुनाव सुरक्षा के बीच नशे के सौदागर सलाखों के पीछे, एसओजी व पुलिस की संयुक्त कार्रवाई सफल

 

 

नंबर 3- अभिभावकों द्वारा शिकायत की गई की स्कूलों में शिक्षक की कमी है और बच्चों की पढ़ाई नहीं करवाई जा रही है ।उक्त अभिभावकों को सभी प्रकरण समझाने पर उनके द्वारा यह वक्तव्य दिया गया की सरकारी कार्य सरकारी शिक्षकों से करवाया जाए हमारे बच्चों की पढ़ाई बाधित न की जाए, अतः पब्लिक स्कूल एसोसिएशन का अनुरोध है कि आगे होने वाले इस प्रकार के कार्यक्रम में पब्लिक स्कूल एसोसिएशन रामनगर अपने बच्चों के हित को ध्यान में रखते हुए अपने शिक्षक नहीं दे पाएगी ।

यह भी पढ़ें 👉  पंचायत चुनाव के दौरान रामनगर में हंगामा: बूथ पर विधायक और दरोगा के बीच तीखी नोकझोंक

धन्यवाद

रामनगर पब्लिक स्कूल एसोसिएशन