उत्तराखंड जरा हटके रामनगर

“इस्कॉन सेंटर रामनगर में भगवद्भक्ति का धार्मिक आयोजन: श्री सुंदर गोपाल प्रभु जी की शिक्षा और आशीर्वाद के साथ

Spread the love

“इस्कॉन सेंटर रामनगर में भगवद्भक्ति का धार्मिक आयोजन: श्री सुंदर गोपाल प्रभु जी की शिक्षा और आशीर्वाद के साथ

रोशनी पांडे प्रधान संपादक

श्रीमान सुंदर गोपाल प्रभु जी इस्कॉन सेंटर रामनगर पहुंचे।उनके द्वारा रामनगर के सभी भक्तो को सनातन शिक्षा मे आगे बढ़ने शुभकामनाए दी रामनगर के सभी भक्तो को आशीर्वाद दिया और सराहना की व इस्कॉन सेंटर में आकर शिव अमरकठा के बारे में बताया,कलयुग मे जीवन मृत्यु के चक्र को कैसे भक्त हरिनाम लेकर अपने जीवन को आनंदमय कैसे बनाया जा सकता है।इस्कॉन सेंटर रामनगर द्वारा हरिनाम संकीर्तन,कथा,महाप्रशाद का कार्यक्रम किया

यह भी पढ़ें 👉  वनभूलपुरा पुलिस ने 12 घण्टे में किया चोरी का खुलासा* *चोरी किये सोने-चांदी के आभूषणों व नगदी के साथ एक शातिर चोर गिरफ्तार*

 

 

गया कार्यक्रम का संचालन श्री मधुहा हरी दास जी द्वारा व गणमान्य ,सभासद  शिवी अग्रवाल, अशोक मारवाड़ी,अनुराग मल्होत्रा,व भक्त गण  आशीष वर्मा,सोर्य मारवाड़ी,सौरव प्रभु,कल्पतरु गोरांग प्रभु,जगत राम प्रभु,तरुण,कृष्णा,कुणाल प्रभु,तुषार प्रभु जी,रूबी माता जी,रिया माता जी,निशा माता जी,ज्योति माता जी,आदि काफी भक्त मौजूद रहे। वैष्णव गुरुओं का आशीर्वाद प्राप्त किया।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल पुलिस का नशा मुक्ति अभियान – छात्रों को किया जागरूक