उत्तराखंड जरा हटके रामनगर

“रामनगर टैक्स बार एसोसिएशन की बैठक: जीएसटी नोटिस्स के संदर्भ में अधिवक्ताओं और अधिकारियों के बीच सम्बन्धों पर हुई चर्चा”

Spread the love

“रामनगर टैक्स बार एसोसिएशन की बैठक: जीएसटी नोटिस्स के संदर्भ में अधिवक्ताओं और अधिकारियों के बीच सम्बन्धों पर हुई चर्चा”

रोशनी पांडे  – प्रधान संपादक

रामनगर टैक्स बार एसो० के अधिवक्ताओ द्वारा सहायक आयुक्त यासीर व राज्य कर अधिकारी मितेश्वर आनंद के साथ राज्य कर कार्यालय छोई रामनगर में एक बैठक आयोजित की गयी, बैठक में अधिवक्ताओ व अधिकारिओ के बीच जीएसटी नोटिसो के सम्बन्ध में संक्षिप्त वार्ता की गयी |

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अतिथि शिक्षिकाओं को प्रसूती/मातृत्व अवकाश की सुविधा प्रदान की

 

रामनगर टैक्स बार एसो० के अध्यक्ष पूरन चंद पाण्डे व सचिव मौ० फ़िरोज़ अंसारी द्वारा बताया गया कि विभागीय अधिकारियो द्वारा व्यापारियों को ई-मेल पर जीएसटी नोटिस भेजे जा रहे हैं, नोटिसो के जवाब हेतु 30 दिनों (1 माह) का समय दिया जा रहा है जबकि रामनगर में अधिकतर व्यापारियो का सालाना टर्नओवर 5 करोड़ से कम है और वह अपना जीएसटी रिटर्न 3 माह में दाखिल करते है जिसमे विभागीय अधिकारियो द्वारा भेजे गये नोटिसो का व्यापारियों को पता नहीं चल पाता तथा विभागीय अधिकारिओ द्वारा एक पक्षीय कार्यवाही कर व्यापारियों को पेनाल्टी आदि लगाकर उन्हें दण्डित किया जा रहा है

 

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से कस्तूरबा गांधी विद्यालय की छात्राओं की मुलाकात: उभरते क्रिकेट खिलाड़ी आदित्य रावत का सम्मान"

 

उक्त मामले में अधिक्वक्ताओ व व्यापारियों द्वारा रोप व्यक्त किया गया और मांग की गयी कि एक पक्षीय कार्यवाही नहीं की जाये साथ ही व्यापारियों कि ई- मेल पर भेजे जा रहे जीएसटी नोटिसो को उनके व्यापारस्थल पर भी तामील कराया जाये तथा नोटिसो के जवाब हेतु एक माह की समय सीमा को बढ़ाकर 90 दिन तथा 3 माह किया जाये |

यह भी पढ़ें 👉  नाबालिग लड़की के साथ अश्लील हरकत करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

 

बैठक में रामनगर टैक्स बार के अध्यक्ष पूरन चंद पांडे, सचिव मौ० फ़िरोज़ अंसारी, गुलरेज़ रज़ा मनु अग्रवाल, भोपाल रावत सहित कही अधिवक्ता मोजूद थे |