जरा हटके रामनगर

रेट से ज्यादा में बेचने वाले फुटकर व्यापारी की शिकायत दर्ज करने हेतु फ़ोन नंबर किए जारी।

Spread the love

रेट से ज्यादा में बेचने वाले फुटकर व्यापारी की शिकायत दर्ज करने हेतु फ़ोन नंबर किए जारी।

रोशनी पांडेय – प्रधान संपादक

फुटकर व्यापारियों की मुनाफाखोरी रोकने हेतु सब्जियों के मूल्यों को नियंत्रित करने हेतु जिले में बनाई गई अनुश्रवण कमेटी के बाद जिला प्रशासन ने निर्धारित रेट से ज्यादा में बेचने वाले फुटकर व्यापारी की शिकायत दर्ज करने हेतु फ़ोन नंबर जारी कर दिए गए हैं ,जिसमें

यह भी पढ़ें 👉  एसपी सिटी हल्द्वानी ने अवैध मदरसों के सत्यापन/सीलिंग ड्यूटी में लगे पुलिस कर्मियों को किया ब्रीफ, दिए निर्देश।

 

 

हल्द्वानी शहर हेतु क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी  गिरीश जोशी 80576 22 315

 

कालाढूंगी क्षेत्र हेतु श्रीमती चित्रा रौतेला पूर्ति निरीक्षक -9411178887
नैनीताल शहर के लिए श्री सुरेंद्र बिष्ट-9758512202
रामनगर दीपचंद बेलवाल पूर्ति निर-9719332682

यह भी पढ़ें 👉  डा० भीमराव अम्बेडकर जयन्ती के अवसर पर शोभा यात्रा के दौरान हल्द्वानी शहर का यातायात /डायवर्जन प्लान जनपद-नैनीताल।