उत्तराखंड जरा हटके रामनगर

धनगढ़ी वन परिसर में राष्ट्रीय वन शहीद दिवस के अवसर पर वन शहीदों को जिनके द्वारा वन एवं वन्य जीवों की सुरक्षा में शहादत की गयी, श्रद्वाजंलि दी गयी।

Spread the love

धनगढ़ी वन परिसर में राष्ट्रीय वन शहीद दिवस के अवसर पर वन शहीदों को जिनके द्वारा वन एवं वन्य जीवों की सुरक्षा में शहादत की गयी, श्रद्वाजंलि दी गयी।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

आज दिनांक 11.09.2023 को धनगढ़ी वन परिसर में राष्ट्रीय वन शहीद दिवस के अवसर पर वन शहीदों को जिनके द्वारा वन एवं वन्य जीवों की सुरक्षा में शहादत की गयी, श्रद्वाजंलि दी गयी तथा उनके द्वारा कार्बेट टाइगर रिजर्व के अन्तर्गत वन एवं वन्यजीव सुरक्षा तथा मानव वन्यजीव संघर्ष न्यूनीकरण के क्षेत्र में दिये गये महत्वपूर्ण योगदानों को स्मरण किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  ड्रग फ्री देवभूमि अभियान के तहत रामनगर पुलिस की बड़ी कार्यवाही – 3.040 कि.ग्रा. अवैध गांजा के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार"

 

इस मौके पर अमित ग्वासीकोटी, पार्क वार्डन के द्वारा बताया गया कि आज वन एवं वन्यजीव सुरक्षा में अपने प्राणों की आहूति देने वाले समस्त वन शहीदों को याद करने का दिन है। वन एवं वन्यजीव सुरक्षा हमारे लिये सर्वोपरि एवं राष्ट्र धरोहर है। इस मौके पर अमित ग्वासीकोटी, पार्क वार्डन, बिन्दर पाल, वन क्षेत्राधिकारी, बिजरानी, सर्पदुली एवं ढिकाला, संजय कुमार पाण्डेय, एस०ओ०जी०, निर्मल पाण्डेय, ईको टूरिज्म, ललित मोहन आर्य, वन क्षेत्राधिकारी शोध, हीरा सिंह मेहरा, उपराजिक, धर्मपाल सिंह नेगी, वन दरोगा सर्पदुली एवं विनोद बिष्ट, वन दरोगा ढिकाला व रेंज के वन कर्मियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर के पीपलसाना में अफीम की खेती करने वाला उप प्रधान गिरफ्तार* *

 

दिनांकः 11-09-2023

मीडिया सैल, कार्बेट टागर रिजर्व, रामनगर।