कार्बेट टाइगर रिजर्व अन्तर्गत वन्य प्राणी सप्ताह मनाये जाने के सम्बन्ध में स्थानीय पत्रकारों हेतु वन्यजीव प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
रोशनी पांडे प्रधान संपादक
कार्बेट टाइगर रिजर्व अन्तर्गत वन्य प्राणी सप्ताह मनाये जाने के सम्बन्ध मे
वन्यप्राणी सप्ताह वर्ष 2023, कार्बेट टाइगर रिजर्व के प्रस्तावित कार्यक्रम की रूपरेखा के अनुसार आज दिनांक 06 अक्टूबर 2023 को प्रातः 9.00 बजे स्थानीय स्कूल राजकीय प्रथामिक विद्यालय सांवल्दे पश्चिमी के बच्चों को कार्बेट टाइगर रिजव के धनगढ़ी स्थित इण्टरप्रिटेशन सेण्टर में शैक्षिक भ्रमण कराया गया तथा उन्हे वन्यजीवों पर आधारित फिल्म दिखाई गई। इसके पश्चात कार्बेट टाइगर रिजर्व में निदेशक कार्यालय के सभागार में प्रातः 09.00 बजे स्कूली छात्र-छात्राओं हेतु वन्यजीव प्रश्नोत्तरी (फनप्र) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता में बच्चों को वन एवं वन्यजीवों से सम्बन्धित बहुविकल्पीय प्रश्न (डनसजपचसम ब्ीवपबम फनमेजपवद) पूछे गये। जिसमें स्थानीय स्कूल गुरूनानक पब्लिक स्कूल रामनगर, ग्रेट मिशन पब्लिक स्कूल भरतपुरी, ओडबडस रामनगर, जिम कार्बेट पब्लिक स्कूल रामनगर, ए0यू0जी0जी0आई0सी0 रामनगर आदि स्कूलों के बच्चों द्वारा बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया गया। इसके पश्चात निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अपरान्ह स्थानीय पत्रकारों हेतु वन्यजीव प्रश्नोत्तरी (फनप्र) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
जिसमें उप प्रभागीय वनाधिकारी बिजरानी, कार्बेट टाइगर रिजर्व अमित ग्वासीकोटी द्वारा इनको चार ग्रुप क्रमशः टीम-1, टीम-2, टीम-3 एवं टीम-4, में विभाजित किया गया, तथा स्थानीय पत्रकारों के मध्य वन एवं वन्यजीवों से सम्बन्धित कई महत्वपूर्ण प्रश्नों को कार्तिकेय एवं श्रीमती अनामिका बुक्करवाल प्रशिक्षु उप प्रभागीय वनाधिकारी, कार्बेट टाइगर रिजर्व, द्वारा पूछा गया उक्त प्रश्नोत्तरी (फनप्र) प्रतियोगिता कार्यक्रम के दौरान श्री अमित ग्वासीकोटी, उप प्रभागीय वनाधिकारी बिजरानी/पार्कवार्डन, श्रीमती अनामिका बुक्करवाल, विवेक तिवारी, कार्तिकेय, मनीष जोशी प्रशिक्षु उप प्रभागीय वनाधिकारी, इरशाद अहमद स्टोर प्रभारी, ललित मोहन, प्रभारी वन क्षेत्राधिकारी, शोध एवं अनुश्रवण रेंज, सुरेन्द्र सिंह बोरा श्रीमती प्रेमा तिवारी, प्रकाश राणा, नीरज नेगी, आशु, शंकरगिरी, प्रताप बोरा, आदि उपस्थित थे।
मीडिया सैल
कार्बेट टाइगर रिजर्व