उत्तराखंड जरा हटके रामनगर

निरंकारी मिशन : वृक्षारोपण से प्रकृति संरक्षण का अद्वितीय अभियान

Spread the love

निरंकारी मिशन : वृक्षारोपण से प्रकृति संरक्षण का अद्वितीय अभियान।

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

रामनगर, 17 अगस्त।
सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज एवं निरंकारी राजपिता रमित जी के आशीर्वाद से संत निरंकारी मिशन द्वारा चलाए जा रहे ‘वननेस वन’ अभियान के पांचवें चरण के अंतर्गत आज देशभर में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किए गए। सुबह 6 से 9 बजे तक हज़ारों श्रद्धालुओं और सेवादारों ने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेते हुए विभिन्न स्थलों पर पौधे लगाए।

यह भी पढ़ें 👉  कॉर्बेट नगरी में अवैध पार्किंग का जंगलराज . पर्यटन की आड़ में अवैध पार्किंग, प्रशासन मौन  रिसोर्ट का का फुटपाथ पर कब्ज़ा, जनता बेहाल . कॉर्बेट में अवैध पार्किंग धंधा, अधिकारियों की मिलीभगत उजागर

यह अभियान वर्ष 2021 में सतगुरु माता सुदीक्षा जी के मार्गदर्शन में शुरू हुआ था। इसका उद्देश्य मात्र वृक्षारोपण नहीं, बल्कि प्रकृति के साथ सह-अस्तित्व और संतुलन की भावना को जागृत करना है।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर: हादसों पर अंकुश लगाने में नाकाम ARTO और परिवहन विभाग, अवैध वाहन दौड़ रहे बेखौफ।

रामनगर ब्रांच की ओर से भी रविवार को कोसी नदी किनारे नगर वन क्षेत्र में वृक्षारोपण किया गया। कार्यक्रम का संचालन ब्रांच मुखी वृक्षा राम जी के नेतृत्व में हुआ। इस अवसर पर डिप्टी रेंजर वन प्रभाग रामनगर श्री इंद्रलाल मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे।