उत्तराखंड रामनगर सियासत

नीतू बिष्ट बनीं नारायणपुरमूल्या-बसई से बीडीसी सदस्य, रचाया जीत का परचम

Spread the love

नीतू बिष्ट बनीं नारायणपुरमूल्या-बसई से बीडीसी सदस्य, रचाया जीत का परचम

 

 

रामनगर (नैनीताल), 31 जुलाई:
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में नारायणपुरमूल्या – बसई क्षेत्र से नीतू बिष्ट, पत्नी श्याम बिष्ट, ने क्षेत्र पंचायत सदस्य (BDC) पद पर जीत हासिल की है। उन्होंने अपने प्रतिद्वंदियों को पीछे छोड़ते हुए शानदार जीत दर्ज की।

यह भी पढ़ें 👉  "भ्रामक प्रचार और धमकी देने वाला ब्लॉगर बिरजू मयाल गिरफ्तार

नीतू बिष्ट की जीत के बाद समर्थकों में भारी उत्साह देखा गया। ढोल-नगाड़ों के साथ जुलूस निकाला गया और ग्रामीणों ने मिठाई बांटकर बधाई दी।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर में कानून व्यवस्था ध्वस्त, पुलिस की लापरवाही से डरे ग्रामीण पुलिस की सुस्ती से बेखौफ बदमाश, दिनदहाड़े हमला और लूट