
नीतू बिष्ट बनीं नारायणपुरमूल्या-बसई से बीडीसी सदस्य, रचाया जीत का परचम
रामनगर (नैनीताल), 31 जुलाई:
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में नारायणपुरमूल्या – बसई क्षेत्र से नीतू बिष्ट, पत्नी श्याम बिष्ट, ने क्षेत्र पंचायत सदस्य (BDC) पद पर जीत हासिल की है। उन्होंने अपने प्रतिद्वंदियों को पीछे छोड़ते हुए शानदार जीत दर्ज की।
नीतू बिष्ट की जीत के बाद समर्थकों में भारी उत्साह देखा गया। ढोल-नगाड़ों के साथ जुलूस निकाला गया और ग्रामीणों ने मिठाई बांटकर बधाई दी।





















