उत्तराखंड रामनगर सियासत

दूल्हेपुरी से नरेंद्र सिंह रावत उर्फ ‘नरू’ बीडीसी सदस्य निर्वाचित

Spread the love

दूल्हेपुरी से नरेंद्र सिंह रावत उर्फ ‘नरू’ बीडीसी सदस्य निर्वाचित

रामनगर विकासखंड की दूल्हेपुरी ग्राम पंचायत से नरेंद्र सिंह रावत उर्फ ‘नरू’ ने क्षेत्र पंचायत सदस्य (BDC) पद पर शानदार जीत दर्ज की है। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 290 से अधिक मतों से हराकर विजयी परचम लहराया।

यह भी पढ़ें 👉  सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहों पर ADG का जवाब, अंकिता केस में जांच निष्पक्ष

जीत की घोषणा होते ही समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई और गांव में ढोल-नगाड़ों व पटाखों के साथ जोरदार जश्न मनाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  *एक CM ऐसा भी, धाकड़ नेतृत्व, संवेदनशील हृदय — मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का मानवीय चेहरा* *कड़ाके की ठंड में ड्यूटी में तैनात जवानों के बीच, आग तापते हुए बढ़ाया हौसला* *सलामी गार्द में लगे कर्मियों को बेस्ट टर्नआउट, उत्कृष्ट सलामी के लिए किया सम्मानित*