उत्तराखंड जरा हटके रामनगर

रामनगर कोतवाली में विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने पहुंचकर वहां बने सीसीटीवी कैमरे के कंट्रोल रूम का किया निरीक्षण किया।

Spread the love

रामनगर कोतवाली में विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने पहुंचकर वहां बने सीसीटीवी कैमरे के कंट्रोल रूम का किया निरीक्षण किया।

 

रोशनी पाण्डेय- प्रधान संपादक

रामनगर। बुधवार को रामनगर विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने रामनगर कोतवाली पहुंचकर वहां बने सीसीटीवी कैमरे के कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। विधायक बिष्ट ने बताया की विधायक निधि से रामनगर शहर में बढ़ रही अपराधी घटनाओं को रोकने को लेकर कोतवाली पुलिस को वर्तमान तक 23 लाख रुपए की धनराशि आवंटित की गयी है।जिसके क्रम में रामनगर के विभिन्न इलाकों में करीब 60 कैमरे लगाए गए थे कैमरे लगने के बाद रामनगर में घटी कई अपराथिक घटनाओं का खुलासा करने में पुलिस को काफी मदद मिली है।

यह भी पढ़ें 👉  सहकारिता ही सामाजिक एकता और आर्थिक स्वावलंबन की आधारशिला - मुख्यमंत्री

 

 

इसके बाद सांसद तीरथ सिंह रावत द्वारा सांसद निधि से पांच लाख रुपए की धनराशि आवंटित की गई है जिसका कार्य गतिमान है रामनगर में 20 और नए कैमरे लगाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने निरीक्षण के दौरान बनाए गए कंट्रोल रूम एवं कैमरो की गुणवत्ता पर सन्तोष जताते हुए 20 और सीसीटीवी कैमरे पीरुमदारा क्षेत्र में विधायक निधि से देने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि जनता की सुरक्षा उनकी प्राथमिकता है यदि और आवश्यकता होगी तो क्षेत्र मे अन्य स्थानों पर भी सीसीटीवी कैमरे पुलिस को दिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  सड़क किनारे अतिक्रमण करने वालों पर गिरी प्रशासन की गाज — पुलिस और नगर पालिका की संयुक्त कार्रवाई

 

 

कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने विधायक और सांसद का आभार जताते हुए कहा कि रामनगर की कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए और अधिक प्रयास किए जाएंगे। इस दौरान भाजपा नगर अद्यक्ष मदन जोशी भी मौजूद रहे।