उत्तराखंड जरा हटके रामनगर

विधायक चैंपियनशिप ट्रॉफी: चिलकिया प्रथम, ग्रीन फील्ड अकादमी का शानदार प्रदर्शन।

Spread the love

विधायक चैंपियनशिप ट्रॉफी: चिलकिया प्रथम, ग्रीन फील्ड अकादमी का शानदार प्रदर्शन।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

रामनगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आयोजित विधायक चैंपियनशिप ट्रॉफी का सफलतापूर्वक समापन हो गया। यह प्रतियोगिता विगत कई दिनों तक चली, जिसमें क्षेत्र की विभिन्न न्याय पंचायतों के बालक-बालिकाओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया।

 

 

 

 

समापन समारोह में चिलकिया न्याय पंचायत के प्रतिभागियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में ग्रीन फील्ड अकादमी के विद्यार्थियों का विशेष योगदान रहा, जिन्होंने विभिन्न खेलों में श्रेष्ठ प्रदर्शन कर क्षेत्र का नाम रोशन किया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री आवास में सीएम धामी–अनुराग ठाकुर की शिष्टाचार भेंट।

 

 

 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रामनगर विधायक श्री दीवान सिंह बिष्ट उपस्थित रहे। उनके साथ ब्लॉक प्रमुख श्रीमती मंजू, जिला प्रमुख श्री संजय नेगी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्री गणेश रावत, भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री भूपेंद्र खाती, रामनगर चेयरमैन श्री हाजी अकरम, पूर्व शिक्षा अधिकारी श्री देवेंद्र भट्ट, भाजपा नेता श्री इंदर रावत, पूर्व महिला आयोग उपाध्यक्ष श्रीमती अमिता लोनी, खंड शिक्षा अधिकारी श्री हवलदार प्रसाद, खंड विकास अधिकारी श्री प्रकाश पांडे, खेल समन्वयक श्री मुकेश ध्यानी सहित अनेक विद्यालयों के पीटीआई मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  ज्योति अधिकारी की जमानत खारिज, कानून ने दिया साफ संदेश, नैनीताल पुलिस व शासकीय अधिवक्ताओं की मजबूत पैरवी ज्योति अधिकारी को जेल में रहना होगा, महिलाओं और पुजारी समाज मे भारी आक्रोश, अल्मोड़ा, रुद्रपुर में भी मुकदमा दर्ज

 

 

 

 

प्रतियोगिता की एक बड़ी उपलब्धि यह रही कि ग्रीन फील्ड अकादमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल की अंडर-14 बालिका टीम का पौड़ी के लिए चयन हुआ, जिसे क्षेत्र के लिए गौरवपूर्ण बताया गया।

यह भी पढ़ें 👉  जंगल से सटा टेढ़ा गांव दहशत में, हाथी के हमले से महिला घायल।

 

 

 

समापन अवसर पर आयोजकों व अतिथियों ने सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। वक्ताओं ने कहा कि ऐसे खेल आयोजनों से ग्रामीण क्षेत्रों की छिपी प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का मंच मिलता है और खेल संस्कृति को मजबूती मिलती है