रोशनी पाण्डेय – प्रधान सम्पादक
-रामनगर प्रगतिशील सांस्कृतिक पर्वतीय समिति बैठपड़ाव के आजीवन सदस्यों द्वारा एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी रामनगर गौरव चटवाल को दिया है। जिसमे समिति के सदस्यों ने आरोप लगाते हुए कहाँ कि पिछले 3वर्षों से समिति का नवीनीकरण नही हुआ है,और समिति में वाद विवाद चल रहा है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहाँ की समिति के पूर्व पदाधिकारी गलत तरीके से अपना कब्जा जमाए बैठे है। और अवैध रूप से सारे कार्यों को अंजाम दे रहे है,उन्होने कहां कि हमने इसका विरोध किया है।
कि जब तक समिति के रेजिस्ट्रेशन का रिन्यूअल नही होता है तब तक समिति अस्तित्व में नही है।समिति के आजीवन सदस्य जगदीश तिवारी ने कहा की अब ये लोग समिति के बैनर तले बसंतोत्सव का आयोजन करने जा रहे है।
जो गैरकानूनी है,जिसकी शिकायत रेजिस्टार कार्यालय हल्द्वानी में भी की गई है,उनके द्वारा भी इनको विभिन्न बिंदुओं पर 15दिनों में जवाब देने को कहां गया है,आजीवन सदस्य जगदीश तिवारी ने कहां कि जब तक समिति का विवाद का समाधान नही होता तब तक ये कोई भी कार्य समिति के बैनर तले नही कर सकते,जगदीश तिवारी ने कहां की हमारे द्वारा इनको सुझाव भी दिया गया कि आप लोग समस्त समाज के लोगो को विस्वास में लेकर के,जो भी आयोजन करना है। उनके सहयोग से करें,लेकिन जब तक समाधान नही होता तब तक आप लोग समिति के बैनर तले कोई कार्यक्रम का आयोजन नही कर सकते,उन्होंने आरोप लगाया कि ये पदाधिकारी अड़े हुए है।
कि हम समिति के नाम से ही कार्यक्रम का आयोजन करेंगे जो गैर कानूनी है,इसी को लेकर आज हम उपजिलाधिकारी को ज्ञापन देने आए है कि इस आयोजन को रुकवाकर इसका समाधान करें।वही मामले में उपजिलाधिकारी गौरव चटवाल ने इसको समिति की आपसी विवाद कहकर कुछ भी बोलने से मना कर दिया।