जरा हटके रामनगर

जिला सैनिक कल्याण अधिकारी द्वारा करायी गई वीर नारियो व पूर्व सैनिकों की मीटिंग।

Spread the love

रोशनी पाण्डेय – प्रधान सम्पादक

प्रत्येक माह की भाँति इस माह भी हल्द्वानी से आए जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नलजी एस बिष्ट द्वारा रामनगर में पूर्व सैनिक कल्याण एवम् उत्थान समिति के पदाधिकारियों,वीर नारियों व पूर्व सैनिकों की बैठक ली,बैठक की अध्यक्षता पूर्व सैनिक कल्याण उपाध्यक्ष दामोदर जोशी द्वारा की गई,मीटिंग में सचिव नायक भुवन सिंह डंगवाल द्वारा सीएसडी कैंटीन व मिलन केंद्र की समस्या को रखा,वही अन्य वीर नारियो व पूर्व सैनिकों द्वारा अपनी समस्याओं को जिला सैनिक अधिकारी के समक्ष रखा गया,जिसमें से कुछ समस्याओं का त्वरित ही निर्वारण कर दिया गया,वीर नारी सावित्री देवी द्वारा अपनी पेन्शन ग्रांट की समस्या को रखा गया।,

यह भी पढ़ें 👉  2027 कुंभ मेले को दिव्य एवं भव्य ढंग से आयोजित करने के लिए किए जाने वाले निर्माण कार्यों का मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने आज कुंभ मेल क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया।

 

 

कर्नल जी एस बिष्ट द्वारा तुरंत ही इस समस्या का निवारण कर दिया गया,एक अन्य किसी पूर्व सैनिक द्वारा अपनी दोहरी पेन्शन कि समस्या का भी निवारण तुरंत ही कर दिया गया,साथ ही कर्नल जी एस बिष्ट द्वारा सरकार द्वारा निर्धारित (OROP)one rank one pension को पूर्व सैनिकों को समझाया, उसके फ़ायदे बताये और साँथ ही अपने आस पास सभी को जानकारी देने हेतु अपील भी की,मीटिंग में ब्लॉक प्रतिनिधि सी एस मनराल,सदस्य संगठन भगवत सिंह चौहान,बालम सिंह डंगवाल,मंगल सिंह रावत आदि कई पूर्व सैनिक मौजूद रहे।