रोशनी पाण्डेय – प्रधान सम्पादक
रामनगर। चोरपानी निवासी मीनाक्षी जोशी ने चार्टर्ड अकाउंटेंट की परीक्षा उत्तीर्ण कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। मीनाक्षी के पिता पूरन प्रकाश जोशी वन विभाग से सेवा निवृत्त हो चुके है। उन्होंने बताया कि मीनाक्षी ने हाईस्कूल एवम इंटर राजकीय कन्या इंटर कालेज से उत्तीर्ण की है। पांच साल तक उसने अल्मोड़ा अर्बन कोआपरेटिव बैंक में अपनी सेवा देने के बाद बैंक से त्यागपत्र देने के बाद सीए की तैयारी की और उसमें सफलता प्राप्त की है।
उनकी माता दीपा जोशी सामान्य ग्रहणी है। कहती है बेटी ने हमारा ही नही बल्कि पूरे क्षेत्र का मान बढ़ाया है। उनके घर मे उत्सव जैसा माहौल है। मीनाक्षी की सफलता पर क्षेत्र के लोगो ने उनके उज्वल भविष्य की कामना की है।