जरा हटके रामनगर

विद्यालय मे मनाया गया मातृ दिवस।

Spread the love

रोशनी पाण्डेय – प्रधान सम्पादक

14 मई मातृ दिवस के उपलक्ष मे आज़ जहाँ पूरा विश्व मातृ दिवस माना रहा है, वही आज़ प्राथमिक विद्यालय दुर्गापुरी रामनगर मे विद्यालय के बच्चों द्वारा मातृ दिवस पर कई कार्यक्रम किये गए,कार्यक्रम की शुरुवात बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना करके की गयी,कार्यक्रम मे बच्चों हेतु प्रधानाचार्या द्वारा कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, बच्चों द्वारा अपनी माँ के लिए कविताये और निबंध भी लिखें गए, कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि इसी विद्यालय से पढ़कर गए सोनू पाल व अमित पाल रहे,जिन्होंने बच्चों को उपहार स्वरूप गिफ्ट दिए, किये गए कार्यक्रमों मे बच्चों को प्रथम द्वितीय व तृतीय पुरुस्कार कार्यक्रम के वसीष्ठ अतिथि सभासद नगरपालिका भुवन सिंह डंगवाल द्वारा दिए गए,सभासद द्वारा कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुवे सरकारी विद्यालयों की प्रशंसा की और बच्चों को भविष्य हेतु शुभकामनायें प्रेषित की गयी,प्रधानाचार्या श्रीमती मीनाक्षी पाण्डेय द्वारा बच्चों हेतु व स्कूल मे सर्वोच्च उपस्तिथि पर बच्चों की माताओ को भी उपहार दिए गए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड को स्वच्छता में बड़ी उपलब्धि: सार्वजनिक शौचालयों की सफाई में देश में तीसरा स्थान।

 

 

साँथ ही प्रधानाचार्या द्वारा पुरे वर्ष की विद्यालय की सफलताओं के बारे मे बताया गया,कार्यक्रम मे बच्चों द्वारा नृत्य व नाटक भी प्रस्तुत किये गए,कार्यक्रम मे इंदु दीपक, ममता गोपाल व सरिता कंडारी के साँथ साँथ बहुत से बच्चे व बच्चों के अभिभावक उपस्तिथ रहे।कार्यक्रम का सफल संचालन इंदु दीपक व ममता गोपाल द्वारा किया गया।