**नन्ही शिखा ने अरमान सैफ़ी की कलाई पर बांधी राखी।
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
रामनगर। इकलौते भाई को सड़क हादसे में खोने के बाद 8 वर्षीय शिखा के लिए यह राखी का त्योहार बेहद भावुक रहा। मोहल्ला मोतीमहल निवासी धर्मेंद्र कश्यप के 15 वर्षीय पुत्र ऋषि कश्यप की कुछ समय पूर्व सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। धर्मेंद्र की तीन छोटी बेटियां हैं, जिनमें एक विकलांग है। पुत्र के निधन के बाद वे काशीपुर में रहकर निजी नौकरी कर परिवार का पालन-पोषण कर रहे हैं।
रक्षा बंधन पर शिखा को अपने दिवंगत भाई की याद आई तो उसे भाई के करीबी दोस्त और क्लासमेट अरमान सैफ़ी का ख्याल आया। शिखा ने अरमान को राखी बांधने की इच्छा जताई, जिस पर उन्होंने सहर्ष हामी भर दी।
पिता के साथ शिखा मोहल्ला बंबाघेर स्थित समाजसेवी डॉ. ज़फर सैफ़ी और पूर्व सभासद रुबीना सैफ़ी के घर पहुंची और उनके बड़े बेटे मोहम्मद अरमान सैफ़ी को नम आंखों से राखी बांधी। अरमान ने बहन को उपहार और शगुन देकर खुश कर दिया। इस भावुक क्षण में शिखा के पिता धर्मेंद्र भी अपनी आंखों के आंसू नहीं रोक सके। उन्होंने सैफ़ी परिवार को दुआएं देते हुए काशीपुर वापसी की।