उत्तराखंड जरा हटके रामनगर

कार्बेट टाइगर रिजर्व एवं उत्तराखण्ड जल विद्युत निगम लिमिटेड, कालागढ़ के अधिकारियों के साथ हाथी सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए एक बैठक का किया आयोजन।

Spread the love

कार्बेट टाइगर रिजर्व एवं उत्तराखण्ड जल विद्युत निगम लिमिटेड, कालागढ़ के अधिकारियों के साथ हाथी सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए एक बैठक का किया आयोजन।

रोशनी पांडे प्रधान संपादक

आज दिनांक 12-06-2024 को कालागढ़ रेंज, कार्बेट टाइगर रिजर्व एवं उत्तराखण्ड जल विद्युत निगम लिमिटेड, कालागढ़ के अधिकारियों के साथ हाथी सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए एक बैठक का आयोजन वन विश्राम भवन, कालागढ़ में सांय 5:00 बजे किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से निम्न निर्णय लिये गये-

 

 

1. कालोनी की सुरक्षा हेतु वन विभाग के कर्मचारियों की दो (2) टीमों, जिनमें प्रातःकालीन पारी में गनमैन सहित 06 सदस्य एवं रात्रि पारी में गनमैन सहित 08 सदस्य होंगें, का गठन किया गया जो नियमित रूप से कालोनी क्षेत्र में गश्त एवं जनमानस की हाथी से जानमाल की सुरक्षा हेतु निगरानी करेंगें।

2. वनक्षेत्र में वाटर होल में पानी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है, जिनको वनक्षेत्राधिकारी, कालागढ़ द्वारा प्रतिदिन टैंकर से भरवाया जाता है, जिससे वन्यप्राणी अपनी प्यास बुझाते हैं। हाथी भी पानी की प्यास बुझाकर कालोनी क्षेत्र में फलों से लदे पेड़ों जैसे आम आदि को खाने के उद्देश्य से कालोनी क्षेत्र में बिना जनमानस को क्षति पहुंचाये आ जाते हैं और कुछ पेड़ों से आम आदि फल खाकर वापस चले जाते हैं। जिनको वन विभाग की टीम रोकने का भी प्रयत्न भी करती है। अतः बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि कालोनी क्षेत्र के समस्त कालोनीवासी केवल अपने-अपने घरों में खड़े आम के पेड़ों के आम तुड़वाने का

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर में युवती से दुष्कर्म, मुरादाबाद के युवक और तीन दोस्तों पर मुकदमा दर्ज

कार्य शीघ्र करेंगें।

3. उत्तराखण्ड जल विद्युत निगम लिमिटेड, कालागढ़ के अधिकारियों द्वारा जंगली जानवरों से कालोनीवासियों की जानमाल की सुरक्षा के स्थाई समाधान हेतु अग्रिम कार्यवाही हेतु वन

यह भी पढ़ें 👉  राज्यपाल, मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री ने शिक्षकों को शैलेश मटियानी राज्य शैक्षिक पुरस्कार से किया सम्मानित

विभाग से अनुरोध किया गया। बैठक में निम्न अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे-

1. डॉ० शालिनी जोशी, उप प्रभागीय वनाधिकारी, कालागढ़, कार्बेट टाइगर रिजर्व, रामनगर।

यह भी पढ़ें 👉  "शहीद स्थल पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया माल्यार्पण, उत्तराखण्ड को साकार करने का वादा"

2. श्री संजीव मेहरा, अधिशासी अभियंता, उत्तराखण्ड जल विद्युत निगम लिमिटेड, कालागढ़। 3. श्री नन्दकिशोर रूवाली, वनक्षेत्राधिकारी, कालागढ़ रेंज, कार्बेट टाइगर रिजर्व, रामनगर।

 

 

4. श्री तनवीर अहमद, एस०डी०ओ०, उत्तराखण्ड जल विद्युत निगम लिमिटेड, कालागढ़।

5. श्री नन्दन सिंह अधिकारी, उपराजिक, कालागढ़ रेंज, कार्बेट टाइगर रिजर्व, रामनगर।

6. श्री सतेन्द्र सिंह, जूनियर इंजीनियर, उत्तराखण्ड जल विद्युत निगम लिमिटेड, कालागढ़। 7

. श्री चन्द्रशेखर, वन आरक्षी, कालागढ़ रेंज, कार्बेट टाइगर रिजर्व, रामनगर। 8. श्री अरविन्द सिंह, वन आरक्षी, कालागढ़ रेंज, कार्बेट टाइगर रिजर्व, रामनगर।