उत्तराखंड जरा हटके रामनगर

बच्चों को नैतिक मूल्यों का पाठ जरूरी—-घिल्डियाल

Spread the love

बच्चों को नैतिक मूल्यों का पाठ जरूरी—-घिल्डियाल

रोशनी पांडे  – प्रधान संपादक

बच्चों में हुनर की तलाश कर ही भविष्य की दिशा तय होनी चाहिए

सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल में विद्यारंभ का उत्सव

भारतीय सांस्कृतिक परंपरा को बढ़ावा देने एवं विलुप्त हो रही भारतीय सांस्कृतिक विरासत को पुनर्जीवित करने तथा छोटे बच्चों का प्रथम प्रवेश विधिवत रूप से कराने के उद्देश्य से सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल, रामनगर, पीरूमदारा में विद्यारंभ समारोह का आयोजन किया गया गया। मुख्य अतिथि उत्तराखण्ड लेखपाल संघ के प्रदेश महामन्त्री तारा चन्द्र घिल्डियाल व विद्यालय की प्राचार्या सिस्टर अरुल ने दीप प्रज्वलित कर किया. इसके बाद ज्ञान एवं शिक्षा के महत्व पर आधारित नृत्य एवं समूह गीत प्रस्तुत किये गये। इस अवसर पर छोटे-छोटे बच्चों का विद्यालय में प्रथम आगमन पर तिलक लगाकर एवं उपहार देकर स्वागत किया गया। इसके बाद नर्सरी टीचर ने बच्चों को विद्या के प्रथम अक्षर से परिचित कराया।

यह भी पढ़ें 👉  बिना पंजीकरण और मानकों वाले नशा मुक्ति केंद्रों की खैर नहीं, मुख्यमंत्री धामी के निर्देश पर राज्यव्यापी अभियान शुरू

 

इस अवसर पर मुख्य अतिथि तारा चन्द्र घिल्डियाल ने कहा कि बच्चों में नैतिक मूल्यों का ज्ञान हो इसकी जिम्मेदारी अध्यापक तथा अभिभावक दोनों की है। अभिभावक की यह भी जिम्मेदारी है कि वे बच्चों को किसी विशेष कैरियर हेतु बाध्य ना करें बल्कि उनके हुनर की तलाश कर भविष्य की दिशा तय करने में मदद करें।

यह भी पढ़ें 👉  चुनाव सुरक्षा के बीच नशे के सौदागर सलाखों के पीछे, एसओजी व पुलिस की संयुक्त कार्रवाई सफल

 

 

 

तभी हम एक श्रेष्ठ समाज व राष्ट्र की संकल्पना कर सकते हैं तथा भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। सभी अभिभावकों एवं अतिथियों ने कार्यक्रम की खूब सराहना की। अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

यह भी पढ़ें 👉  पंचायत चुनाव की मतगणना 31 जुलाई को, सभी तैयारियाँ पूरी।