रोशनी पाण्डेय – प्रधान संपादक
बाल कल्याण समिति द्वारा विद्यालय के विद्यार्थियों हेतु ढिकुली में कौशल विकास केंद्र का शुभारंभ किया गया। बाल कल्याण समिति ढिकुली के अध्यक्ष इंजी. ललित मोहन छीमवाल ने अपने जन्म दिवस के अवसर पर कौशल विकास केंद्र स्थापना द्वारा एक सराहनीय पहल की और बच्चों को यह नायाब तोहफा दिया। उन्होंने अपने नवनिर्मित भवन के हाँल में स्थापित इस कौशल विकास केंद्र में विद्यार्थियों हेतु कंप्यूटर शिक्षा, योग, गायन, नृत्य, सिलाई, बुनाई , पेंटिंग, संगीत इत्यादि विधाओं के प्रशिक्षण की व्यवस्था इस कौशल विकास केंद्र में की है। बच्चों के निशुल्क प्रशिक्षण की व्यवस्था बाल कल्याण समिति ढिकुली की ओर से की जायेगी।
कौशल विकास केंद्र का उद्घाटन सेवानिवृत्ति मुख्य शिक्षा अधिकारी मदन राम आर्य,विद्यालय के प्रधानाचार्य आसाराम निराला, प्रोफेसर गोविंद सिंह रावत, सेवानिवृत्ति वित्त अधिकारी एन के नैनवाल, ने संयुक्त रूप से किया। उद्घाटन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में पूर्व मुख्य शिक्षा अधिकारी मदन राम ने कहा कि इस केंद्र में विद्यार्थियों को अपनी रुचि अनुसार अपनी क्षमता को निखारने में मदद मिलेगी ।विद्यालय के प्रधानाचार्य आसाराम निराला ने कहा कि बच्चे सायंकाल एवं अवकाश के दिनों में इस केंद्र का भरपूर उपयोग करेंगे जिससे उनमें विभिन्न कौशलों का विकास होगा। बाल कल्याण समिति के पूर्व अध्यक्ष सेवानिवृत्ति रक्षा अधिकारी धीरेन्द्र छिमवाल ने कहा कि यह कौशल विकास केंद्र भविष्य में विद्यार्थियों को रोजगार प्राप्ति में भी सहायक होगा। इस अवसर पर समिति के उपाध्यक्ष प्रोफेसर गोविंद सिंह रावत ,ऑडिटर एन के नैनवाल, जिला सैनिक प्रकोष्ठ के पूर्व अध्यक्ष आनंद सिंह कड़ाकोटी एवं सेवानिवृत्ति प्रबंधक कैलाश शर्मा ने भी अपने विचार रखे।
इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की छात्राओं द्वारा मां सरस्वती वंदना से किया गया ।तत्पश्चात बाल कल्याण समिति के सचिव दिनेश चंद्र सिंह रावत ने विद्यार्थियों के विकास हेतु समिति द्वारा किए जा रहे कार्यों पर प्रकाश डाला एवं भविष्य की योजनाएं बताई। उन्होंने इंजीनियर ललित मोहन छिमवाल को इस अतुलनीय योगदान के लिए साधुवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर बाल कल्याण समिति द्वारा अध्यक्ष ललित मोहन छिमवाल की ओर से सामाजिक एवं आर्थिक रूप से निर्बल वर्ग के पांच मेधावी विद्यार्थियों ज्योति आर्या, सोनिया, कृष्णा अधिकारी ,तनुजा कड़ाकोटी, एवं योगेश बिष्ट को छात्रवृत्ति भी प्रदान की गई। 2019 से शुरू की गई इस छात्रवृत्ति में प्रतिमाह ₹500 प्रत्येक विद्यार्थी को दिए जाते हैं। कार्यक्रम में समाजसेवी जगदीश छिमवाल,वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर संजय छिमवाल,उमेश अधिकारी, विनय बलोदी ,बलवंत सिंह रावत, अखिलेश मैंदोला, हेम पांडे ,कुंदन लाल ,चंदन सिंह रावत, नवीन चंद्र कांडपाल ,प्रभात सक्सेना ,मोहन सिंह, शीतल आर्य सहित अनेक गणमान्य लोग, शिक्षक एवं अभिभावक उपस्थित थे ।कोषाध्यक्ष रमेश बिष्ट ने सभी उपस्थित महानुभवों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन चंद्र बहादुर सिंह कन्याल ने किया।