lood Donation Camp Organized in Ramnagar
जरा हटके रामनगर

“डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम को सम्मानित करते हुए 8वीं (बरसी) पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में : रामनगर में एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन” किया गया।

Spread the love

“डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम को सम्मानित करते हुए 8वीं (बरसी) पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में : रामनगर में एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन” किया गया।

रोशनी पांडेय – प्रधान संपादक

“Honoring Dr. APJ Abdul Kalam: Massive Blood Donation Camp Organized in Ramnagar on His 8th Memorial Anniversary” रामनगर रक्षा और अंतरिक्ष क्षेत्र में भारत की क्षमताओं को मजबूत करने में अमूल्य योगदान देने वाले भारतरत्न पूर्व राष्ट्रपति मिसाइलमैन डॉ एपीजे अब्दुल कलाम सहाब की 8वीं (बरसी) पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में हैल्पिंग हैंड फाउंडेशन रजि० द्वारा पीo एनo जीo पीo जीo कॉलेज रामनगर में एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 45 रक्तदाताओं ने प्रतिभाग किया।

यह भी पढ़ें 👉  *ऑपरेशन रोमियो अभियान जारी* ● नैनीताल शहर में तल्लीताल में 06 बजे से ● हल्द्वानी शहर में 07 बजे से हल्द्वानी टीपी नगर मंडी क्षेत्र, हीरानगर, केंसर हॉस्पिटल तिराहा, मंगल पड़ाव में

मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित प्राचार्य एमo सी० पांडे जी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में रामनगर कोतवाल अरुण कुमार सैनी, SSI अनीश अहमद ने ब्लड डोनेट कर प्रोग्राम का आगाज़ किया शिखर भट्ट ने 57वा ब्लड डोनेशन किया साथ मे उपस्थित मुख्य कुलनु शासक डॉ आर डी० सिंह एवं डॉ दीपक खाती, डॉ डीएन जोशी साथ ही हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन के अध्यक्ष परवेज़ मालिक,आरिश सिद्दीकी, कैफ़ शेरा,

यह भी पढ़ें 👉  2027 कुंभ मेले को दिव्य एवं भव्य ढंग से आयोजित करने के लिए किए जाने वाले निर्माण कार्यों का मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने आज कुंभ मेल क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया।

दानिश मलिक, तहसीन रजा, सलमान सलमानी,रियाज़ मलिक,सैयद जैनुल, करीम सिद्दीकी, सभी छात्र संघ पद अधिकारी, दया फाउंडेशन मोहित अग्रवाल, आदि मौजूद रहे।