रामनगर पंचायत चुनाव में पति-पत्नी की ऐतिहासिक जीत
📍 करनपुर-बेड़ाझाल क्षेत्र से शानदार प्रदर्शन
रामनगर: त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में करनपुर-बेड़ाझाल क्षेत्र से एक प्रेरणादायक और रोचक परिणाम सामने आया है। यहां पति-पत्नी की जोड़ी ने चुनावी मैदान में एक साथ जीत हासिल कर क्षेत्र में इतिहास रच दिया।
👉 रविंदर सिंह ने करनपुर-बेड़ाझाल से क्षेत्र पंचायत सदस्य (BDC) पद पर जीत दर्ज की है।
👉 वहीं उनकी पत्नी पूनम देवी ने उसी क्षेत्र से ग्राम प्रधान पद पर बाज़ी मारी है।
यह जीत न केवल उनके व्यक्तिगत प्रयासों की सफलता है, बल्कि क्षेत्र की जनता का उन पर जताया गया विश्वास भी दर्शाती है। दोनों की जीत के बाद क्षेत्र में जश्न का माहौल है, समर्थकों ने ढोल-नगाड़ों के साथ विजय रैली निकाली और एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी।
📣 स्थानीय लोगों का मानना है कि रविंदर सिंह और पूनम देवी की यह जोड़ी मिलकर गांव के विकास में अहम भूमिका निभाएगी और नई योजनाओं को ज़मीन पर उतारेगी।
🗣️ “यह जीत जनता की सेवा और भरोसे की जीत है। हम दोनों मिलकर क्षेत्र की भलाई के लिए पूरी ईमानदारी से काम करेंगे,” — रविंदर सिंह