रामनगर में श्री कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता: संस्कार भारती द्वारा नन्हे बाल गोपालों का भव्य प्रदर्शन”
रोशनी पाण्डेय – प्रधान संपादक
संस्कार भारती (साहित्य एवं रंगमंच की अखिल भारतीय संस्था)जिला नैनीताल इकाई द्वारा रामनगर में श्री कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन आज दिनाँक 23 अगस्त 2024 दिन शुक्रवार को बनवारी बैंकट हॉल कोसी रोड में आयोजित किया गया।
जिसमे लगभग 150 नन्हें बाल गोपालों ने योगेश्वर भगवान श्री कृष्ण के विभिन्न रूपों का प्रदर्शन किया जिसे देख ऐसा लगा कि मानों आज रामनगर श्री कृष्ण का धाम वृन्दावन वन गया हो। उपस्थित अभिभावकों ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया तथा संस्कार भारती इस तरह के कार्यक्रम करवाते रहने के लिए प्रशंसा की। कार्यक्रम का उद्घाटन रामनगर sdm राहुल शाह ,उत्तराखंड विद्यालयी परिषद के सचिव विनोद सिमल्टी जी ने दीप प्रज्वलित कर किया तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संघचालक अजय अग्रवाल जी ने की।
निर्णायक मंडल में प्रसिद्व सितारवादक एवम संगीतज्ञ डॉ विद्या प्रकाश दीक्षि, समाजसेविका श्रीमती प्रियंका अग्रवाल काशीपुर एवं उत्तराखंड की प्रख्यात अभिनेत्री सुश्री अंकिता परिहार रहीं। यह जानकारी देते हुए महामंत्री संदीप गर्ग ने बताया कि यह प्रतियोगिता 4 वर्गों में आयोजित की गयी
जिसमे
अरुण वर्ग 0 से 3 वर्ष तक
उदय वर्ग 3 से 6 वर्ष तक
शिशु वर्ग 6 से 10 वर्ष तक एवं
युगल वर्ग (राधा कृष्ण) 8 से 12 वर्ष
के चार वर्ग में अलग अलग विजेताओं की घोषणा की गयी
विशेषतः प्रत्येक प्रतिभागी को संस्कार भारती की तरफ से सुनिश्चित प्रोत्साहन पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र भी दिया गया।
संस्कार भारती ने सभी अभिवककों एवं गणमान्य जनों का अभिवादन किया।
इस दौरान संस्कार भारती के क्षेत्र प्रमुख देवेंद्र रावत जी प्रांतीय महामंत्री पंकज अग्रवाल, प्रांतीय कोषाध्यक्ष अभिषेक पाठक ,विभाग संयोजक ईशान अग्रवाल, शलभ मित्तल, जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह खाती, कार्यकारी अध्यक्ष ऋषि गुप्ता, कोषाध्यक्ष अंकित गर्ग, विनीत रिखाडी,महेश्वर दत्त वाजपेयी,नितेश अग्रवाल ,नीरज अग्रवाल,पारस अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।