उत्तराखंड जरा हटके रामनगर

13 वीं पुण्य तिथि पर याद किए गए गिर्दा…उत्तराखंड के वरिष्ठ लोक कवि,गायक गिरीश तिवारी गिर्दा।

Spread the love

13 वीं पुण्य तिथि पर याद किए गए गिर्दा…उत्तराखंड के वरिष्ठ लोक कवि,गायक गिरीश तिवारी गिर्दा।

रोशनी पांडे प्रधान संपादक

..13 वीं पुण्य तिथि पर याद किए गए गिर्दा…उत्तराखंड के वरिष्ठ लोक कवि,गायक गिरीश तिवारी गिर्दा को आज उनकी तेरहवीं पुण्य तिथि पर राजकीय इंटर कालेज ढेला में विभिन्न कार्यक्रमों के साथ याद किया गया।शुरुआत प्रार्थना सभा में उनके चित्र पर माल्यार्पण से हुई।फिर उनके गीत उत्तराखंडा मेरी मातृभूमि गीत का सामूहिक गायन हुआ।विद्यालय की सांस्कृतिक टीम के आकांक्षा सुंदरियाल,खुशी बिष्ट,कोमल सत्यवली,मानसी करगेती,खुशी धोनी ने गिर्दा के गीत कैसा हो स्कूल हमारा,सावनी सांझ आकाश खुला है की संगीतमय प्रस्तुति दी।अंग्रेजी प्रवक्ता नवेंदु मठपाल ने बताया कि।

यह भी पढ़ें 👉  पंगोट में बर्ड वॉचिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू: जिला पर्यटन अधिकारी और ग्राम प्रधान ने किया उद्घाटन

 

गिरीश चन्द्र तिवाऱी ‘गिर्दा’ पटकथा लेखक, निदेशक, गीतकार, गायक, जनकवि एवं सामाजिक कार्यकर्ता थे। उत्तराखण्ड राज्य आंदोलन के साथ साथ विभिन्न जनांदोलनों में आपने अपनी कविताओं व गीतों के माध्यम से उत्तराखंडी जनमानस को प्रेरित करते रहे।

 

यह भी पढ़ें 👉  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने महिला सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए स्कूलों में छात्राओं को जागरूक करने के निर्देश दिए।

 

बारहवीं कक्षा के अजय कुमार,संदीप कोहली,संजना बिष्ट,मेघा कार्की ने गिर्दा की कविताओं पर पोस्टर बनाए।गिर्दा की जीवन से संबंधित डाक्यूमेंट्री भी दिखाई गई।कला शिक्षक प्रदीप कुमार के दिशा निर्देशन में बच्चों ने गिर्दा का चित्र बनाया।इस मौके पर प्रधानाचार्य श्रीराम यादव,मनोज जोशी,सी पी खाती,नवेंदु मठपाल,बालकृष्ण चंद,सुभाष गोला,उषा पवार,जया बाफिला,पद्मा,संजीव कुमार मौजूद रहे।