पूर्व ब्लॉक प्रमुख संजय नेगी निर्विरोध चुने गए क्षेत्र पंचायत सदस्य — पांच प्रत्याशियों ने लिया नाम वाप
रोशनी पांडे प्रधान संपादक
📍रामनगर, उत्तराखंड:
रामनगर विकास खंड में पंचायत चुनाव के तहत ग्राम सभा टेड़ा व क्यारी क्षेत्र से पूर्व ब्लॉक प्रमुख संजय नेगी निर्विरोध क्षेत्र पंचायत सदस्य चुने गए हैं। चुनावी प्रक्रिया के दौरान इस सीट से नामांकन करने वाले पांच अन्य प्रत्याशियों ने अपने पर्चे वापस लेकर संजय नेगी के समर्थन में मैदान छोड़ दिया।
इस समर्थन के चलते संजय नेगी को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। स्थानीय ग्रामीणों और उनके समर्थकों में इस खबर से खुशी की लहर दौड़ गई है। टेड़ा और क्यारी गांव के लोगों ने भी संजय नेगी को जीत की बधाई दी।
संजय नेगी की यह जीत केवल चुनावी मैदान में ही नहीं, बल्कि राजनीतिक गलियारों में भी चर्चा का विषय बन गए है। बीजेपी विधायक दीवान सिंह बिष्ट के खेमे में यह घटनाक्रम हलचल का कारण बन गया है, जबकि कांग्रेस के पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत के समर्थकों के बीच भी इसे लेकर राजनीतिक समीकरणों पर चर्चा तेज हो गई है।
गौरतलब है कि संजय नेगी पहले भी ब्लॉक प्रमुख रह चुके हैं और क्षेत्र में उनकी मजबूत पकड़ मानी जाती है। अब निर्विरोध चुने जाने के बाद आगामी ब्लॉक प्रमुख पद के लिए भी उनके नाम की चर्चा तेज हो गई है।