उत्तराखंड जरा हटके रामनगर

मानव–वन्यजीव संघर्ष पर वन विभाग सख्त, त्वरित कार्रवाई के निर्देश।

Spread the love

मानव–वन्यजीव संघर्ष पर वन विभाग सख्त, त्वरित कार्रवाई के निर्देश।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

रामनगर। तराई पश्चिमी वन प्रभाग, रामनगर के अंतर्गत रामनगर रेंज स्थित जुड़का वन परिसर में मानव–वन्यजीव संघर्ष को लेकर एक महत्वपूर्ण गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में वन विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों, स्थानीय जनप्रतिनिधियों और बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी का स्पष्ट संदेश—उत्तराखण्ड में कानून, संस्कृति और विकास साथ-साथ

 

 

 

 

प्रभागीय वनाधिकारी प्रकाश चन्द्र आर्या ने मानव–वन्यजीव संघर्ष से उत्पन्न समस्याओं पर चर्चा करते हुए घटनाओं को कम करने के लिए किए जा रहे प्रयासों, त्वरित राहत एवं नियंत्रणात्मक कार्यवाहियों की जानकारी दी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी घटना की सूचना मिलते ही बिना देरी मौके पर पहुंचकर संवेदनशील और प्रभावी कार्रवाई की जाए, ताकि जन-धन की हानि रोकी जा सके।

यह भी पढ़ें 👉  *युवा आइकॉन बनकर उभरा IPS दंपति प्रहलाद व प्रीति प्रियदर्शिनी* *पीएन मीणा IPS को मुख्यमंत्री व डीजीपी ने DIG बैच अलंकृत कर बढ़ाया मनोबल*

 

 

 

 

वन विभाग ने ग्रामीणों से अपील की कि संघर्ष से जुड़ी किसी भी घटना की सूचना तुरंत नजदीकी वन चौकी या संबंधित अधिकारियों को दें। साथ ही अवैध पातन, अवैध खनन और अतिक्रमण पर सख्त कार्रवाई के निर्देश भी दिए गए।