उत्तराखंड जरा हटके रामनगर

विश्व प्रसिद्ध कॉर्बेट नेशनल पार्क का ढिकाला जोन आज पर्यटकों के लिए खुला।

Spread the love

विश्व प्रसिद्ध कॉर्बेट नेशनल पार्क का ढिकाला जोन आज पर्यटकों के लिए खुला।

रोशनी पाण्डेय – प्रधान सम्पादक

आज सुबह 6:30 पर विश्व प्रसिद्ध कॉर्बेट नेशनल पार्क का सबसे चर्चित ढिकाला जोन मॉनसून सीजन के बाद फिर खोल दिया गया है। आज से अब पर्यटक इस जोन में डे विजिट के अलावा रात्रि विश्राम भी कर सकेंगे। क्षेत्रीय विधायक दीवान सिंह बिष्ट व कॉर्बेट के डायरेक्टर ने हरी झंडी दिखाकर पर्यटकों के वाहनों को किया जोन में रवाना। बता दें कि आज कॉर्बेट नेशनल पार्क के पर्यटकों का सबसे चर्चित ढिकाला जोन पर्यटकों के लिए मॉनसून सत्र के बाद खोल दिया गया है.और आज से ही अब पर्यटक इस जोन में डे विजिट के अलावा रात्रि विश्राम भी कर सकेंगे। इसके साथ ही ढिकाला जोन के अलावा बिजरानी जोन, ढेला, झिरना जोन में भी रात्रि विश्राम सुविधा हुई शुरू।

यह भी पढ़ें 👉  दिव्यांगजनों के लिए डेटाबेस और शिविर: योजनाओं का लाभ सुनिश्चित होगा

 

बता दें कि आज स्थानीय विधायक दीवान सिंह बिष्ट व पार्क डायरेक्टर डॉ धीरज पांडे ने रिबन काटकर हरी झंडी दिखाकर पर्यटकों के वाहनों को ढिकाला जोन को रवाना किया। आज पहले दिन कैंटर एवं जिप्सी वाहनों से पर्यटक इस जोन के भ्रमण के लिए रवाना हुए। बता दें कि ढिकाला जोन में 4कैंटर 16पर्यटकों को लेकर सुबह की पाली में और 4 कैंटर 16 पर्यटकों को शाम की पाली में सफारी में लेकर जाते है, वहीं ढिकाला के अंदर अलग अलग रेंजों में रात्री विश्राम पर जाने वाले पर्यटक जिप्सियों के जरिये ढिकाला जोन में सफारी पर जाते है। वही मानसून के बाद पहली बार ढिकाला जोन में जा रहे पर्यटक काफी उत्साहित दिखे।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी ने कहा: पहाड़ों और मैदानों में मत्स्य पालन को बढ़ावा देने के लिए सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध

 

दिल्ली से आई एक पर्यटक ने कहा कि वह एक्साइटेड है पार्क की जैव विविधता देखने के लिए। उन्होंने कहा कि वह हर वर्ष कॉर्बेट पार्क में वनों और वन्यजीवों के दीदार के लिए पहुंचती है। वहीं अन्य पर्यटक भी ढिकाला जोन में जाने को लेकर काफी एक्साइटेड दिखे। बता दें कि कॉर्बेट नेशनल पार्क में हर साल हजारों की संख्या में देसी व विदेशी पर्यटक भ्रमण के लिए आते हैं।  बरसात के दौरान हर साल 15 जून को पर्यटकों की सुरक्षा के चलते ढिकाला जोन बंद कर दिया जाता है तथा 15 नवंबर को इसे खोला जाता है। ढिकाला जोन दुनिया भर में अपनी वाइल्ड लाइफ के लिए मशहूर है। वैसे तो कॉर्बेट के और भी जोन हैं। लेकिन, इन सब में अपनी अलग पहचान के लिए जाना जाता है।

यह भी पढ़ें 👉   पुलिस ने दुकान में अवैध रूप से शराब पिला रहे एक व्यक्ति को देशी शराब तथा डिस्पोजल के साथ किया गिरफ्तार

 

 

ढिकाला बहुत ही घना जंगल है और यहां पर सफारी करते वक्त कब आपका सामना टाइगर से हो जाए, कोई नहीं बता सकता। सफारी के दौरान ढिकाला जोन में सबसे ज्यादा जानवरों का साइट सीन होता है। घना जंगल होने के कारण जानवरों की संख्या ज्यादा है।

 

 

वहीं पार्क निदेशक ने बताया कि पर्यटकों की सुविधा को ध्यान में रखने के साथ ही वन्यजीवों की सुरक्षा को लेकर भी कर्मचारियों को निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि पार्क के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।