उत्तराखंड जरा हटके रामनगर

सिद्धपीठ श्री बाला जी मन्दिर कोसी घाट, में भक्तों ने उल्लास के साथ मनाई गुरु पूर्णमा।

Spread the love

सिद्धपीठ श्री बाला जी मन्दिर कोसी घाट, में भक्तों ने उल्लास के साथ मनाई गुरु पूर्णमा।

 

रोशनी पान्डेय – प्रधान संपादक

 

रामनगर। सिद्धपीठ श्री बालाजी मंदिर, कोसी घाट, सोमवार को गुरुपूर्णिमा के दिन व सोमवार को भी सुबह से बाबा(श्री बालाजी महाराज) को गुरु स्वरूप में स्वीकारने हेतु सुबह से ही सैकड़ो भक्त भक्ति मे सराबोर दिखे। भक्तो द्वारा हवन आहुति देकर बाबा( श्री बालाजी महाराज) से मनोकामना पूर्ति हेतु विनती की गयी।उसके पश्चात महन्त डॉ शुभम गर्ग द्वारा बाबा की दिव्य आरती के साथ उन्हें सवामनी का भोग लगाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल में अपराधों पर लगाम: ज्वेलरी शॉप्स की सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस का विशेष अभियान और औचक निरीक्षण।

 

 

इसके उपरांत बाबा को गुरु स्वरूप में तिलक लगाने का क्रम शुरू किया गया। जिसके साथ ही मंदिर के सेवक कलाकारों द्वारा एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति ने भक्तो को झूमने के लिए व8वश कर दिया मन्दिर के महंत द्वारा भक्तो को बाबा का गुरुमंत्र प्रदान कर उसे अपने जीवन मे धारण करते हुए इस भव सागर से पार करने वाला बताया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी की कानून व्यवस्था पर गहन समीक्षा: अपराध नियंत्रण और इंटेलिजेंस सुधार पर जोर"

 

 

इस दौरान पर अंकित अग्रवाल, विष्णु शरण देवल, देवेंद्र सिंह बिष्ट,आयुष अग्रवाल, मनोज पुजारी, नीरज जोशी,अरुण डोर्वी ,प्रशांत प्रजापति, मुदित अग्रवाल,देवेंद्र कुमार, राकेश चंद्रा, अतुल टर्र, प्रवीण मित्तल, संदीप शर्मा, दीपक लखचौरा, नवदीप शर्मा, अनुज शर्मा,सौरभ सकसेना, नंदा बल्लभ बुधनी पंडित जी, उमेश चंद्र अग्रवाल, प्रखर अग्रयाल मौजूद रहे।