सियासत उत्तराखंड रामनगर

कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन: रामनगर में अतिक्रमण हटाओ अभियान के खिलाफ  दिखाया आक्रोश ।

Spread the love

कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन: रामनगर में अतिक्रमण हटाओ अभियान के खिलाफ  दिखाया आक्रोश ।

रोशनी पांडेय – प्रधान संपादक

रामनगर के नगर व ग्रामीण क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओ अभियान के नाम पर किए जा रहे उत्पीड़न के खिलाफ आक्रोशित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए प्रदर्शन कर जुलूस निकाला। पूर्व विधायक रणजीत रावत के नेतृत्व में सैकड़ो कार्यकर्ता मंगलवार को रेलवे परिसर में इकट्ठा हुए। रावत की अगुवाई में पार्टी कार्यकर्ता धामी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए जुलूस निकालकर वन परिसर पहुंचे जहां अनिल अग्रवाल खुलासा के संचालन में अतिक्रमण के खिलाफ प्रदेश सरकार को घेरते हुए नारेबाजी करते हुए हंगामेदार सभा का आयोजन किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  मानसिक स्वास्थ्य अधिकारों की रक्षा: MHCA 2017 का महत्व

 

 

जनसभा को सम्बोधित करते हुए पूर्व विधायक रणजीत रावत ने कहा कि प्रदेश में 10000 से अधिक उद्योग बंद होने के कारण राज्य बेरोजगारी के विस्फोट से जूझ रहा है तो दूसरी ओर सरकार महंगाई और बेरोजगारी से लोगों को निजात दिलाने की वजह अतिक्रमण के नाम पर उनको उजाड़ने पर लगी है।

 

 

इसके लिए सरकार अपनी बेलगाम नौकरशाही के माध्यम से निरीह जनता का शिकार करवा रही है। जबकि जो पी डब्लू डी अतिक्रमण के नोटिस दे रही है वह खुद जमीन की मालिक नहीं है सिंचाई विभाग भी लोगों को गैर कानूनी नोटिस देकर धमका रहा है रणजीत रावत ने बेलगाम अधिकारियों को चेतावनी दी की सरकार ने अपना यह अतिक्रमण का तुगलकी की फरमान वापस लेकर जनता को राहत नहीं दी तो सरकार के खिलाफ पूरे प्रदेश भर में कांग्रेस सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करेगी। अतिक्रमण के नाम पर ना तो सरकार की तानाशाही को चलने दिया जाएगा और ना ही किसी को अब उजाड़ने नहीं दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने किया ’’मेरी योजना-राज्य सरकार’’ पुस्तक का विमोचन

 

 

रावत ने अधिकारियों को कोसी विराज पर भाजपा कार्यकर्ता के अतिक्रमण को हटाने की चुनौती देते हुए कहा कि कोसी बराज के अतिक्रमण से आंखें मूंदे बैठे अधिकारियों को सत्ताधारी दल का अतिक्रमण पहले हटाना चाहिए। कोसी बैराज पर आंखें मुद्दों और रानीखेत रोड पर आंखें दिखाओ की नीति किसी कीमत पर नहीं चलने दी जाएगी। इस दौरान चेयरमैन हाजी मोहम्मद अकरम, ब्लॉक अध्यक्ष देशबंधु रावत, नगर अध्यक्ष भुवन शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष मालधन ओम प्रकाश, महिला कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष ऊषा जोशी, नगर अध्यक्ष महिला कांग्रेस ललिता उपाध्याय, ब्लॉक अध्यक्ष मालधन महिला कांग्रेस पुष्पा देवी सहित मातृशक्ति, युवा शक्ति सहित सैकड़ो कांग्रेस जन एवं क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव ने राज्य के अधिकारियों व इण्डियन ऑयल की एक कमेटी गठित करने निर्देश दिए