जरा हटके रामनगर

ग्रीन फील्ड एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बच्चों ने नशे के खिलाफ पीरुमदारा क्षेत्र में निकाली भव्य रैली!

Spread the love

रोशनी पांडे प्रधान संपादक

ग्रीन फील्ड एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बच्चों ने नशे के खिलाफ पीरुमदारा क्षेत्र में निकाली भव्य रैली!नशे के विरुद्ध जागरूकता अभियान की अगली कड़ी में आज दिनांक 17फरवरी 2023 शनिवार को ग्रीन फील्ड अकैडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल पीरु मदारा के छात्र-छात्राओं पीरु मदारा में दूसरी रैली का आयोजन गया। इस रैली का शुभारंभ श्रीमान नरेंद्र चौहान जी जिला पंचायत सदस्य ,श्रीमती पूनम रावत ग्राम प्रधान पीरु मदारा , सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमान मुकेश रावत जी प्रधान पति एवं प्रधानाचार्य श्रीमान सुरेंद्र कुमार शर्मा जी द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। इस मौके पर विशेष रूप से पीरु मदारा चौकी इंचार्ज राजेश जोशी एस आइ नंदन सिंह नेगी सिपाही दलजीत सिंह मधुबन कॉलोनी के सचिव शेखर सिंह बिष्ट उपस्थित रहे। ग्रीन फील्ड एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्र छात्राओं का अभियान है नशे की इस बुराई को समाज से जड़ से उखाड़ कर पाएंगे जब तक उखाड़ लेंगे नहीं तब तक छोड़ेंगे वे स्वयं प्रतिज्ञाबद्ध है कि भविष्य में ना कभी नशा करेंगे ना ही अपने परिवार जनों को करने देंगे।

 

 

 

नशे के दुष्प्रभाव से संबंधित छात्र-छात्राओं के जोश भरे नारो से पीरु मदारा की गलियों पूरा वातावरण गूंज उठा। बच्चों ने अपने हाथों में नशे के दुष्प्रभाव को दिखाने वाले स्लोगन वाले बैनर भी ले रखे थे जिसमें नशे के होने वाले प्रभाव को साफ साफ तौर पर लिखा गया था जैसे
शराब का नशा तो उतर सकता है,
नशा थोड़ी देर का मजा ।
परिणाम मौत की सजा ।।
जन जन की है यही पुकार ।
नशे का करो बहिष्कार ।। छात्र-छात्राओं की इस रैली का उद्देश्य समाज में नशे के दुष्प्रभाव के प्रति एक जागरूकता लाने का था। आज के दौर में नशे के बढ़ते प्रभाव में आकर युवक युक्तियां अपना भविष्य खराब करने पर तुले हुए हैं ।इस परिपेक्ष्य में ग्रीन फील्ड अकैडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल पीरु मदारा द्वारा उठाया गए इस कदम की पीरु मदारा वासियों द्वारा खूब सराहना की।

यह भी पढ़ें 👉  बिना पंजीकरण और मानकों वाले नशा मुक्ति केंद्रों की खैर नहीं, मुख्यमंत्री धामी के निर्देश पर राज्यव्यापी अभियान शुरू

 

 

 

समाज में जागरूकता लाने के लिए आयोजित इस रैली में छात्र छात्राओं का जोश देखते ही बनता था। मधुबन कालिया फार्म से शुरू होकर पीरु मदारा की विभिन्न महत्वपूर्ण कॉलोनी बेनी विहार, बद्री विहार ,शांतिकुंज, उदयपुर चोपड़ा, पार्वती कुंज आदि की गलियों से गुजरता हुआ बच्चों की ताल कदम से गुंजायमान यह शो वापस स्कूल आकर संपन्न हुआ।

यह भी पढ़ें 👉  पंचायत चुनाव की मतगणना 31 जुलाई को, सभी तैयारियाँ पूरी।

 

 

 

इस अवसर पर श्रीमान वीरेंद्र चौहान जी ने कहा की नशा हमारे समाज की जड़ों को खोखला कर रहा है ।आज का युवा वर्ग इसके संपर्क में आकर अपने उज्जवल भविष्य को मिटाने पर तुला हुआ है । ग्रीन फील्ड एकेडमी सीनियर सेकेंडरी के बच्चों के द्वारा उठाया गया यह कदम सराहनीय है।
ग्राम प्रधान पीरु मदारा श्रीमती पूनम रावत जी ने बच्चों के द्वारा उठाए गए इस कदम की खूब सराहना की एवं अपना आशीर्वाद स्कूल बच्चों को प्रदान किया उन्होंने कहा कि स्कूल के बच्चों के द्वारा निकाली गई यह रैली समाज में जागरूकता फैलाने का काम करेगी जिससे निश्चित रूप से पीरु मदारा वासी लाभान्वित होंगे।

 

 

 

ग्रीन फील्ड एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल मैनेजिंग डायरेक्टर श्रीमान एस पी एस रावत जी ने बच्चों के इस प्रयास की भूरी भूरी प्रशंसा की, उन्होंने अपना आशीर्वाद बच्चों को देते हुए कहा कि आज के समय में इस प्रकार के कदम समाज में फैली हुई इस बुराई को जड़ से उखाड़ने में निश्चित रूप से ही सहायक सिद्ध होंगे।

यह भी पढ़ें 👉  प्रदेश के धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा सख्त, मुख्य सचिव ने दिए तकनीकी भीड़ प्रबंधन के निर्देश।

 

 

 

 

इस अवसर पर स्कूल प्रधानाचार्य श्रीमान सुरेंद्र कुमार शर्मा जी अपने बच्चों के द्वारा उठाए गए इस कदम के पीछे उद्देश्य को स्पष्ट करते हुए बताया की समाज इस बुराई से तभी ही बाहर आ सकता है जब उनका मार्गदर्शन सही तरीके से हो। ऐसा नहीं है कि उन्हें इस बुराई के बारे में पता नहीं है परंतु क्योंकि समाज में जागरूकता का अभाव है इसलिए आज का युवान अनायास ही इसकी ओर मुड़ जाता है ।वह अपने भविष्य को खराब कर अपने परिवार को भी दुख और दर्द की गर्त में धकेल देता है। हमारे स्कूल के छात्र छात्राओं का यह प्रयास है इस समाज में एक जागरूकता लाई जा सके, इसी उद्देश्य ध्यान में रखकर इस रैली का आयोजन रामनगर और पीरु मदारा में किया गया है।

 

 

इस अवसर पर विद्यालय की ओर से जानकी गुसाईं, गुरमीत सिंह, मुकेश कुमार ,अवधेश कुमार, पूजा सैनी ,संतोषी कंडारी ,विक्रम रावत ,गुरनीत कौर ,दिनेश कुमार, आंचल रावत, गीता यादव आदि अध्यापक गणों ने बच्चों का मार्गदर्शन किया।