उत्तराखंड जरा हटके रामनगर

भारतीय सेना से कैप्टन हेमराज जोशी सेवानिवृत होकर अपने गांव धनपुर गुसाई पहुंचे जहां उनका ग्राम वासियों द्वारा भव्य स्वागत किया।

Spread the love

भारतीय सेना से कैप्टन हेमराज जोशी सेवानिवृत होकर अपने गांव धनपुर गुसाई पहुंचे जहां उनका ग्राम वासियों द्वारा भव्य स्वागत किया।

 

यह भी पढ़ें 👉  ड्रग फ्री देवभूमि: नैनीताल पुलिस की रामनगर में बड़ी कार्रवाई"

 उधम सिंह राठौर  – प्रधान संपादक

 

धनपुर गोसाई पीरुमदारा स्थित कैप्टन हेमराज जोशी भारतीय सेना से सेवानिवृत होकर अपने गांव धनपुर गुसाई पहुंचे जहां उनका ग्राम वासियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया स्वागत करता मैं महेश चंद्र जोशी, दिनेश चंद्र जोशी भगवती प्रसाद, पूरन जोशी, शेखर जोशी विजय कुमार आदि ग्रामवासी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  भगवान महावीर के सिद्धांत और उपदेश आज भी हैं प्रासंगिक - मुख्यमंत्री