उत्तराखंड जरा हटके रामनगर

आईएमपीसीएल दवा फैक्ट्री की बिक्री रोकने के लिए केदारनाथ में अर्जी और प्रार्थना

Spread the love

आईएमपीसीएल दवा फैक्ट्री की बिक्री रोकने के लिए केदारनाथ में अर्जी और प्रार्थना

रोशनी पांडे  – प्रधान संपादक

आईएमपीसीएल दवा फेक्ट्री को बचाये जाने को लेकर पूर्व ब्लॉक प्रमुख संजय नेगी , पूर्व दर्जा राज्य मंत्री पुष्कर दुर्गापाल , नारायण रावत , धीरेंद्र चौहान , जतिन आर्या ने बाबा केदार की चरणों में अर्जी लगाकर आईएमपीसीएल दवा फैक्टरी को ना बेचे जाने की गुहार लगाकर केंद्र सरकार व राज्य सरकार को सद्बुद्धि की मन्नत मांगी !

यह भी पढ़ें 👉  भारत के उपराष्ट्रपति महोदय के जनपद नैनीताल भ्रमण कार्यक्रम के दौरान ट्रैफिक प्लान*

 

 

 

बाबा केदार के मंदिर में पूजा पाठ कर अर्जी लगाने के बाद सभी लोग मंदिर के बाहर सांकेतिक मौन उपवास में बैठ गए ! संजय नेगी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने पहले hmt घड़ी फैक्टरी को बेचने का काम किया उसके बाद ऋषिकेश स्तिथ आइङीबीपीएल को बेचा और अब करोड़ों के मुनाफे मैं चल रही आईएमपीसीएल दवा फैक्टरी को पूंजीपतियों के हाथों मैं बेचने की तैयारी कर रही है ।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने सुना ‘मन की बात’ का 123वां संस्करण, प्रधानमंत्री के संदेशों को बताया प्रेरणास्रोत