जरा हटके रामनगर

कार्बेट टाइगर रिजर्व द्वारा तीन दिवसीय पर्यटन अनुकूलन प्रथम चरण कार्यशाला का आयोजन किया गया।

Spread the love

कार्बेट टाइगर रिजर्व द्वारा तीन दिवसीय पर्यटन अनुकूलन प्रथम चरण कार्यशाला का आयोजन किया गया।

 

रोशनी पाण्डेय – प्रधान संपादक

कार्बेट टाइगर रिजर्व द्वारा आगामी पर्यटन सत्र में आगन्तुकों को सुगत पर्यावरणीय अनुभव प्रदान करने के उद्देश्य से दिनांक 10.07.2023 से 12.07.2023 तक तीन दिवसीय पर्यटन अनुकूलन प्रथम चरण कार्यशाला (Tourism Orientation Workshop) का आयोजन किया गया, जिसका समापन दिनांक 12.07.2023 को किया गया। इस कार्यशाला में 106 नेचर गाईड तथा 106 वाहन चालकों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  भूपेंद्र कुमार किशनपुर छोई से बीटीसी चुने गए, 1200 से अधिक मतों से बड़ी जीत

 

 

 

कार्यशाला में पर्यटन संचालन हेतु नियमों एवं प्रकृति अवलोकन के आर्दश आचरण हेतु निर्देशों से नेचर गाईडों एवं वाहन चालकों को अवगत कराया गया। कार्यशाला में प्रतिभागियों द्वारा पर्यटन को सुव्यवस्थित रूप से संचालित करने हेतु विस्तार पूर्वक चर्चा एवं विचार विमर्श किया गया। कार्बेट टाइगर रिजर्व द्वारा तितली ट्रस्ट एवं नेचर साईन्स इनिसियेटिव संस्था के सहयोग से कार्यशाला का आयोजन किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  . रामनगर: हाईकोर्ट के निर्देश पर मदरसे से प्रशासन ने हटाई सील

 

 

 

कार्यशाला में उप निदेशक, आशुतोष सिंह, उप प्रभागीय वनाधिकारी, बिजरानी, अमित कुमार ग्वासीकोटी,  निर्मल कुमार पाण्डे, वन क्षेत्राधिकारी, ईको टूरिज्म, वन आरक्षी, संतोष सिंह बिष्ट, श्रीमती प्रेमा तिवारी उपस्थित रहे। डॉ० रमन कुमार (एन०एस०आई०), राजेश भट्ट, नेचर गाईड,  बच्ची सिंह बिष्ट द्वारा स्वयं के अनुभव एवं प्रकृति संरक्षण के निर्देशक सिद्धान्त साझा किये ।

यह भी पढ़ें 👉  मतगणना को लेकर प्रशासन मुस्तैद, कार्मिकों की फौज को मिला प्रशिक्षण।