कार्बेट टाइगर रिजर्व के मुख्यालय, रामनगर में कार्बेट टाइगर रिजर्व द्वारा तीन दिवसीय पक्षी सर्वेक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
उधम सिंह राठौर – सम्पादक
आज दिनांक 20.06.2023 को कार्बेट टाइगर रिजर्व के मुख्यालय, रामनगर में डॉ० धीरज पाण्डेय, निदेशक, कार्बेट टाइगर रिजर्व द्वारा तीन दिवसीय पक्षी सर्वेक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। यह पक्षी सर्वेक्षण कार्यक्रम दिनांक 20.06.2023 से 23.06.2023 तक कार्बेट टाइगर रिजर्व के रामनगर टाइगर रिजर्व, रामनगर तथा कालागढ़ टाइगर रिजर्व, लैन्सडौन की 12 रेंजों में व्यापक रूप से किया जाएगा।
इस हेतु सम्पूर्ण क्षेत्र में 27 टीमें गठित की गयी है, जो 135 बर्ड ट्रेलर्स पर लगभग 700 किमी0 चलकर Point Count Method (PCM) and Trail Monitoring Count Method (TMCM) द्वारा पक्षी सर्वेक्षण करेंगी। इस सर्वेक्षण में देश भर से आये 65 बर्ड वॉचर और विशेषज्ञ स्वैच्छिक रूप से प्रतिभाग कर रहे है। इस कार्यक्रम में कार्बेट फाउण्डेशन, डब्लू0डब्लू0एफ0 तथा ओरियेन्टल ट्रेलस एन0जी0ओ0 कार्बेट प्रशासन का सहयोग कर रहे है। कार्यक्रम में उद्घाटन के अवसर पर आशुतोष सिंह, प्रभागीय वनाधिकारी, कालागढ़ टाइगर रिजर्व, डॉ० शालिनी जोशी, उप प्रभागीय वनाधिकारी, बिजरानी / कालागढ़, कार्बेट टाइगर रिजर्व, बिन्दरपाल, वन क्षेत्राधिकारी सर्पदुली / बिजरानी,
ललित आर्या, वन क्षेत्राधिकारी, शोध एवं अनुश्रवण रेंज, दीप्ति पटवाल, कार्बेट फाउण्डेशन, मिराज अनवर, डब्लू0डब्ल०एफ० अमित सांक्ल्य, ओरियन्टल ट्रेल्स, श्रीमती प्रेमा बिष्ट, वन आरक्षी, टाइगर सैल, श्रीमती रितु बेलवाल, वन आरक्षी इत्यादि उपस्थित रहें ।