रोशनी पाण्डेय – प्रधान सम्पादक
बिजरानी रेंज, कार्बेट टाइगर रिजर्व के अर्न्तगत वनाग्नि काल वर्ष 2023 के दृष्टिगत आज दिनांक 01.02.2023 आमडण्डा खत्ता के प्राथमिक विद्यालय में चन्दन थपलिया, मनोनीत प्रधान की अध्यक्षता में गोष्ठी का आयोजन किया गया। बैठक में आमडण्डा खत्ता के ग्रामवासियों तथा बिजरानी रेंज के अधिकारियों / कर्मचारियों की उपस्थिति रही। बैठक में सर्वप्रथम संजय कुमार पाण्डे, वन क्षेत्राधिकारी, बिजरानी द्वारा बैठक में उपस्थिति सभी अधिकारियो/ कर्मचारियों तथा आमडण्डा खत्ता के ग्रामवासियों का स्वागत किया गया।
संजय कुमार पाण्डे, वन क्षेत्राधिकारी, बिजरानी द्वारा स्थानीय ग्रामवासियों को वन एवं वन्यजीवों के महत्व के बारे में विस्तार से बताया गया। उनके द्वारा बताया गया कि वनों में आग की घटना उनके संज्ञान में आने पर तत्काल निकटवर्ती स्टाफ को सूचना देने हेतु अनुरोध किया गया ताकि वन एवं वन्यजीवों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
स्थानीय ग्रामवासियों से वनों में अग्नि की रोकथाम के लिये बिजरानी रेंज के कर्मियों की सहायता तथा पूर्व की भांति वनाग्नि काल वर्ष 2023 सहयोग की अपील की गई। इस दौरान चन्दन थपलिया जी द्वारा भी स्थानीय ग्रामवासियों से वनाग्नि काल वर्ष 2023 में वनों की अग्नि से सुरक्षा हेतु अपील की गई तथा सहयोग का पूर्ण आश्वासन दिया गया।
इस दौरान बैठक में संजय कुमार पाण्डे, वन क्षेत्राधिकारी, बिजरानी, ओमराज विश्नोई, उप राजिक, रविन्द्र कुमार, वन आरक्षी, प्रमोद कुमार सत्यवली, वन आरक्षी, गणेश राज, चौकीदार तथा चन्दन थपलिया, प्रकाश चन्द्र, हेमन्त बुधोड़ी, दौलत राम प्रमोद कुमार आदि स्थानीय ग्रामवासी तथा बिजरानी रेंज के स्थानीय बीट श्रमिक उपस्थित रहें ।