राजस्थान क्राइम डूंगरपुर

बेटे और बेटी ने मिलकर पिता की कर दी हत्या, मा ने भी दिया साथ, संस्कार से पहले खुला राज।

Spread the love

बेटे और बेटी ने मिलकर पिता की कर दी हत्या, मा ने भी दिया साथ, संस्कार से पहले खुला राज।

 

उधम सिंह राठौर – संपादक

डूंगरपुर में मां-बेटे ने मिलकर अपने पिता की हत्या कर दी। उनके इस काम में विधवा बेटी और उसके प्रेमी भी साथ थे। हत्या के बाद चारों ने इस हत्या को हादसे बनाने की कोशिश की। लेकिन श्मशान घाट में मौके पर पहुंची पुलिस ने अर्थी से लाश उठवाकर हाॅस्पिटल पहुंचाया गया। पोस्टमाॅर्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि युवक की मौत एक्सीडेंट से नहीं बल्कि सिर में चोट लगने से हुई।

यह भी पढ़ें 👉  "चुनाव से पहले SSP का साफ संदेश – नशे का धंधा बंद करो या जेल जाओ"

 

 

 

परिवार में कोहराम मच गया। अंतिम यात्रा निकाली गई और हेमंत जोशी की लाश को शमशान लाया गया। बेटा अपने पिता की लाश को मुखागिन देने ही वाला था कि अचानक पुलिस वहां आ पहुंची। पता चला कि हेमंत जोशी के सिर में डंडे से मारने के निशान हैं। लाश को मुर्दाघर पहुंचाया गया। जांच में सामने आया कि सिर में चोट लगने से मौत हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  पंचायत चुनाव के दौरान रामनगर में हंगामा: बूथ पर विधायक और दरोगा के बीच तीखी नोकझोंक

 

 

 

 

पुलिस ने तुरंत हेमंत के बेटे मुकेश को धर लिया। उसने बताया कि विधवा बहन योगिता कुछ दिन से एक युवक के साथ प्रेम में थी। इसी बात को लेकर पिता ने आपत्ति की थी। मामला बढ़ा तो मुकेश, उसकी मां सुशीला, बहन योगिता और बहन के प्रेमी ने मिलकर हेमंत की हत्या की और लाश हाइवे पर फेंक दी। पुलिस ने अब इन्हें अरेस्ट कर लिया है।

यह भी पढ़ें 👉  झालावाड़ में स्कूल की छत गिरने से 7 बच्चों की मौत, कई घायल – शिक्षा मंत्री ने दिए उच्च स्तरीय जांच के आदेश