हाइटेंशन वायर की चपेट में आने से 8 साल के मासूम की हुई मौत।
रोशनी पांडेय – प्रधान संपादक
न्यू शिवपुरी, लुधियाना: लुधियाना के न्यू शिवपुरी इलाके में स्थानीय घर की छत पर खेलते समय एक आठ साल के बच्चे की असामयिक मौत हो गई। मंगलवार के दिन बच्चे ने खिलौनों के साथ खेलते समय एक हाइटेंशन वायर की चपेट में आकर जान दे दी।
छत पर खेलते समय बच्चे ने वेस्ट पड़ी लाइटों की लड़ी उठाई और उसके साथ लकड़ी का गट्टू बांध दिया। बच्चे ने अपनी खुशी में लड़ी को ऊपर फेंका, लेकिन दुखद तौर पर हाइटेंशन वायर उसकी चपेट में आ गया और विधिवत प्रबंधन नहीं होने से उसकी जान जा गई।
हादसे के बाद स्थानीय अधिकारी तत्काल घटना स्थल पर पहुंचे और उस घर को सील कर दिया गया। हादसे की जांच शुरू की गई है और उस बच्चे की मौत के पीछे वायर की पराम्परिकता की जांच की जा रही है।